23 Apr 2024, 16:02:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Uttar Pradesh

जानिए कौन होंगे भारतीय विश्वविद्यालय संघ के अगले अध्यक्ष

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 20 2018 1:48PM | Updated Date: Mar 20 2018 1:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ के उपाध्यक्ष प्रो. संदीप संचेती अब संगठन के अगले अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सारनाथ में आयोजित आईयूए की तीन दिवसीय 92वें वार्षिक अधिवेशन में सर्वसम्मति से उनका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया है।
तमिलनाडु के एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संचेती वर्ष 1925 में स्थापित आईयूए के 97वें अध्यक्ष के तौर पर प्रो. पी बी शर्मा का स्थान ग्रहण करेंगे। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शर्मा का आईयूए अध्यक्ष का एक वर्ष का कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने के बाद अगले दिन पहली जुलाई को प्रो. संचेती अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।
दिल्ली कॉल ऑफ इंजीनियरिंग से 1985 में इंजीनियरिंग क्षिक्षा में एमएससी और यूनाईटेड किंगडम से पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले प्रो. संचेती देश के कई शिक्षण संस्थानों में सफलतापूर्वक प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं।
गौरतलब है कि भगवान बुद्घ की तपोभूमि सारनाथ स्थित केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में 21 मार्च तक अधिवेशन का आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा के अलावा 150 विश्वविद्यालयों एवं इसी स्तर के संस्थानों के कुलपति एवं प्रमुख सहित देश-विदेश के अनेक जानेमाने शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »