28 Mar 2024, 15:51:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

रेल पटरी टूटने से दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग बाधित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 4:47PM | Updated Date: Jan 19 2020 4:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के साम्हो और भरथना रेलवे स्टेशन के बीच पटरी चटकने से दिल्ली हावडा रेलमार्ग की अप लाइन पर करीब दो घंटे तक ट्रेन संचालन बाधित रहा। भर्थना के स्टेशन अधीक्षक एम.पी.सिंह ने रविवार को बताया कि साम्हौ-भरथना रेलवे स्टेशन के मध्य शनिवार रात अप लाइन पर पटरी चटकने की सूचना मिली जिसके बाद कानपुर से इटावा की ओर जा रही 64161 पैसेंजर को रोक दिया गया। इसके साथ ही मालगाड़ी को अप लूप लाइन पर रोक कर कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी।
 
कंट्रोल रूम ने भरथना रेलवे स्टेशन मास्टर को जानकारी दी तो डाउन लाइन पर गाड़ी संख्या 12404 इलाहाबाद जयपुर एक्सप्रेस को रोककर पीडब्ल्यू स्टाफ को घटनास्थल पर रवाना किया। साम्हौ से मालगाड़ी में सवार होकर पीडब्ल्यूडी स्टाफ पटरी चटकने वाले स्थान पर पहुंचा। मालगाड़ी को घटनास्थल से पहले ही रोक दिया। उन्होने बताया कि दोनों टीमों ने पटरी की अस्थाई मरम्मत की।
 
इस दौरान अप लाइन की सभी ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं। करीब दो घंटे में मरम्मत कार्य पूरा हो सका। रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर पटरी को क्लैंप से कसने के बाद ट्रेनो को कॉशन पर निकालना शुरू किया गया। सबसे मालगाड़ी को निकाला गया। साम्हौ रेलवे स्टेशन के समीप गाड़ी संख्या 19038 अप अवध एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12565 अप संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई कई ट्रेनें रुकी रहीं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »