19 Apr 2024, 22:35:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

प्रियंका बुधवार को सलेमपुर में सभा एवं वाराणसी में करेंगी रोड शो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 15 2019 2:11AM | Updated Date: May 15 2019 2:11AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वाराणसी। कांग्रेस महासचि प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को पूर्वांचल के सलेमपुर लोक सभा क्षेत्र में चुनावी सभा एवं वाराणसी में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी। वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अजय राय और सलेमपुर से डॉ0 राजेश मिश्रा पार्टी के प्रत्याशी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रो0 सतीश राय ने मंगलवार को वाड्रा के कर्यक्रमों की जानकारी देते हुए संवादाताओं को बताया कि वह अपराह्न करीब डेढ़ बजे विमान से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगी। कुछ समय बाद सलेमपुर के लिये प्रस्थान करेंगी और वहां चुनाव सभा को सम्बोधित करने के बाद करीब साढ़े तीन बजे बाबतपुर हवाई अड्डा  आएंगी। हवाई अड्डे पर करीब एक घंटे का उनका समय रिजर्व रखा गया है।
 
बाबतपुर से करीब साढ़े चार बजे प्रस्थान कर वह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय आयेंगी, जहां लंका के सिंह द्वार स्थित मालवीय प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण के बाद ‘भव्य रोड शो’ शुरू करेंगी। सिंह द्वार पर उनका संक्षिप्त सम्बोधन हो सकता है। वाड्रा का रोड शो रविदास द्वार, असि, भदैनी, सोनारपुरा, गोदौलिया चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर के पास उसका समापन होगा।  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोड शो दो घंटे का है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए माना जा रहा है कि उनका कार्यक्रम तीन घंटे चलेगा। रोड शो काशी विश्वनाथ द्वार संख्या चार पहुंचने पर समापन होगा। इसके बाद वह काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा काल भैरव के मंदिर में पूजा अर्चना का उनका निजी कार्यक्रम है। इसके बाद वह रात आठ बजे के बाद बाबतपुर हवाई अड्डा पहुंचेंगी और नई दिल्ली रवाना हो जाएंगी। इस बीच वाराणसी के कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने बताया कि रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ होगी।
 
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व महासचिव  प्रकाश तथा प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं चुनाव समन्वयक सत्यवीर सिंह अस्सी एवं लंका क्षेत्रों में सक्रिय रूप से तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक भी सभा के बीच दो दिनों से जनजागरण कर रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव मर्ती वाड्रा का रोड शो उसी इलाके से गुजरेगा जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने से एक दिन पहले 25 अप्रैल को भव्य रोड शो किया था। गौरतलब है कि लोक सभा के सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल की वाराणसी, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया,गाजीपुर,चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट में 19 मई को मतदान होगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »