19 Apr 2024, 21:10:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
UPElection

भाजपा ने ममता के भतीजे के पुलिस दुरूपयोग पर उठाया सवाल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2019 9:44PM | Updated Date: Mar 25 2019 9:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं तृणमूल कांगेस नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी की कोलकाता हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों के साथ विवाद पर सफाई मांगी है। भाजपा नेता एवं सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने  सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया  कि अभिषेक बनर्जी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि किसी भी जिम्मेदार नागरिक को सामान की तलाशी का विरोध आखिर क्यों करना चाहिए। इस दौरान पार्टी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा‘‘ मर्यादा तोड़ी जा रही है और सुश्री बनर्जी को यह बताना चाहिए कि उन सूटकेसों के भीतर आखिर ऐसा क्या था।
 
’’ दासगुप्ता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का आशय महत्वपूर्ण  है और यह मामला चुनावों के दौरान राज्य पुलिस की भूमिका पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उन्होंने कहा ‘‘ यह तो साफ है कि चुनावों के दौरान राज्य पुलिस पर एक तटस्थ बल के तौर पर तो कतई यकीन नहीं किया जा सकता है और राज्य की पुलिस इस समय तृणमूल कांग्रेस के लिए ही काम कर रही है। चुनाव आयोग को इस मामले से अवगत कराया जाना है और कोलकाता हवाई अड्डे पर कस्टम अधिकारियों के साथ धमकी भरे लहजे में बात करने वाले पुलिस अधिकारियों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।’’  दासगुप्ता ने कहा कि अगर  अभिषेक बनर्जी की पत्नी के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं था तो आखिर स्थानीय पुलिस क्यों कस्टम के अधिकार वाले क्षेत्र में गई तथा उन्हें बेरोकटोक जाने देने के लिए कस्टम अधिकारियों को निर्देश क्यों दिए गए।
 
दासगुप्ता ने  कहा कि तृणमूल कांग्रेस और  अभिषेक बनर्जी को इस बात के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए  कि आखिर इस घटना के एक दिन बाद  पुलिस अधिकारियों ने कोलकाता हवाई अड्डे पर जाकर तीन कस्टम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी क्यों दी। उन्होंने  यह सवाल भी किया कि आखिर हवाई अड्डे पर ग्रीन चैनल मानक का सुझाव देने के पीछे स्थानीय पुलिस का औचित्य क्या था क्योंकि इस तरह के स्थानों पर अतिमहत्वपूर्ण व्यक्तियों की जांच नहीं हो सकती है। भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह का सुझाव कस्टम कानून के खिलाफ है और यह बात ध्यान रखा जाना भी आवश्यक है कि पुलिस को इस तरह के सुझाव के निर्देश किसने दिए।राज्य सभा सांसद ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सरकार हर कदम पर संघवाद  के मामले में केन्द्र सरकार के खिलाफ विवाद को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले सुश्री बनर्जी ने शारदा मामले में ऐसा ही किया और अब वह इस बात को तूल दे रही हैं कि उनके भतीजे की पत्नी के सूटकेस की जांच कस्टम अधिकारियों ने क्यों की।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »