29 Mar 2024, 17:28:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
entertainment

कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने किया खुलासा, चार महीने पागलखाने में थे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 2 2018 1:30PM | Updated Date: Apr 2 2018 1:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। कपिल शर्मा के शो की सेल्फी मौसी यानी कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर की लापता होने के बाद से ही रोजाना इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने परिवार वालों पर कई आरोप लगाएं थे। अब एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा है कि वो पागलखाने में थे। सिद्धार्थ के मुताबिक उनका परिवार प्रॉपर्दी विवाद में फंसा हुआ है।  

 
एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने कहा- मैं पागलखाने में भर्ती था।  मेरा परिवार जायदाद के विवाद में फंसा था। मैंने पागलखाने में देखा कि मरीजों को शॉक ट्रीटमेंट दिया जाता है। मैं डिप्रेशन में जा रहा था। किसी को नहीं पता कि मैं अभी कहां हूं, लेकिन मैं अभी जिन लोगों के साथ रह रहा हूं, उन्होंने इस ट्रॉमा से निकलने में मेरी मदद की है। मैंने कई लोगों से बताया कि वो मेरे दोस्तों को बता दें कि मैं पागलखाने में हूं लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की।
 
सिद्धार्थ ने इंटरव्यू में कहा कि पागलखाने में कोई लड़की मुझे टैबलेट देती थी जिसके बाद मैं अपना मानसिक संतुलन खोने लगता था। मैंने अपने परिवार और कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ एनसी दर्ज करवाई थी। लेकिन जब मैं पागलखाने में था तो उन्होंने वो एनसी गायब कर दी। पिछले 1 साल से काफी अप एंड डाउन से गुजर रहा हूं। मैं किसी से भी संपर्क में नहीं था काफी डर गया था। मैं जानता हूं कि मेरे गायब होने से काफी मुश्किलें हो गई थी। मैंने अपने मैनेजर से बात की है. जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा।
 
सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ ने एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में सिद्धार्थ ने कहा कि- मुझे मीडिया से और मेरे दोस्तों के फोन आ रहे थे जानने के लिए कि मैं ठीक हूं या नहीं। मैं अभी बहुत परेशानी से गुजरा हूं। मेरी फैमिली के खिलाफ मैंने एनसी (गैर संज्ञेय अपराध) फाइल की थी। इसके चलते उन्होंने मेरे लिए बहुत परेशानियां खड़ी की थी। मैं काफी मानसिक तनाव से गुजरा हूं। अभी मैं जिस जगह में हूं उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया है। मैं दो-तीन दिन में इस मामले को लेकर खुलकर बताऊंगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »