20 Apr 2024, 08:33:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

भारत की इन जगहों पर लें साइकिल से घूमने फिरने का मजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 13 2019 12:21PM | Updated Date: May 13 2019 12:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

घूमने का मतलब सिर्फ डेस्टिनेशन कवर करना नहीं होता बल्कि उस जगह के खानपान, कल्चर और अलग-अलग तरह के एडवेंचर से भी रूबरू होना होता है। ग्रूप और सोलो जैसे ही रोड ट्रिप का भी अपना अलग ही मजा होता है और वो भी जब आपकी सवारी साइकिल हो। जी हां, साइकिलिंग करते हुए आराम से उस जगह की हर एक चीज के बारे में जानना। हालांकि, इसके साथ डेस्टिनेशन तक पहुंचना इतना आसान नहीं होता लेकिन एडवेंचर के शौकीन इसे बहुत एन्जॉय करते हैं। तो अगर आप भी उनमें से एक है तो भारत में साइकिलिंग के लिए कौन से जगहें बेस्ट हैं, इसके बारे में जानेंगे।      
 
बैंगलुरु से नंदी हिल्स
अगर आप बैंगलुरु शहर के आसपास कहीं जाकर वीकेंड एन्जॉय करने की सोच रहे हैं तो निकल जाएं नंदी हिल्स की ओर। जहां जाकर आपको एहसास होगा कि क्यों टीपू सुल्तान ने इस जगह को चुना था गर्मियों के सैरगाह के लिए। मंजिल तक पहुंचने का रास्ता बड़ा ही खूबसूरत है और इसे एडवेंचरस बनाते हैं उसमें मिलने वाले तकरीबन 40 मोड़, जो मानसून सीजन में थोड़े खतरनाक हो जाते हैं। साइकिलिंग करते हुए यहां तक पहुंचना थोड़ा टफ है लेकिन उतना ही एन्जॉयफुल भी। 
 
सोमनाथ से दीव 
सोमनाथ से दीव जाने का रास्ता भी बहुत ही खूबसूरत और शानदार है। नारियल के पेड़ और समुद्र का नजारा आपके सफर को सुहाना बनाएंगे। बीच में ऐसी कई सारी जगहें मिलती हैं जो घूमने के लिए हैं बेस्ट। उनमें से ही एक है गिर नेशनल पार्क। इसके अलावा और भी कई तरह के पशु-पक्षियों के दीदार के लिए ये एक बेहतरीन जगह है ।
 
कलिमपोंग से जुलूक
समुद्र तल से 3078 मीटर की ऊंचाई पर स्थित जुलूक है तो छोटी सी जगह लेकिन एडवेंचर एक्सप्लोर करने के लिए बेस्ट। साइकिल राइडिंग के लिए ये रूट है थोड़ा रिस्की क्योंकि रास्ते में कई सारे घुमावदार मोड़ आते हैं जिन पर गिरी बर्फ आपके सफर में बाधा पहुंचा सकती है। इसलिए इस रूट पर साइकिलिंग करते वक्त थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। 
 
बोमडिला से तवांग 
ये सफर भी थोड़ा मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं। बस आपको अपनी स्टेमिना पर फोकस करना होगा। हरे-भरे जंगल, चावल के खेत और ऊंची-नीची ढलान वाली सड़कें रोमांच का अलग ही एहसास कराती हैं। तो अगर आप तैयार है इस एडवेंचर के लिए तो गर्मियों का टाइम बेस्ट होता है यहां आने के लिए। मानसून और सर्दियों में यहां सफर करना आसान नहीं होता। 
 
मुंबई से अलीबाग 
मुंबई में रहने वालों के लिए वीकेंड डेस्टिनेशन के तौर पर अलीबाग बहुत ही बेहतरीन जगह है। बीच और दूर-दूर पर खुले मैदान आपका स्वागत करते नजर आएंगे। साइकिल राइडिंग के लिए ये रूट है परफेक्ट। हरे-भरे पहाड़ और साफ-सुथरी सड़कें आपके सफर को सुहाना बनाएंगी। मानसून के बाद इस जगह पर कैंपिंग करने वालों की अच्छी-खासी तादाद देखने को मिलती है तो इस हिसाब से अपना ट्रिप प्लान करें। यहां साल के शुरू के कुछ महीनों तो रात की राइडिंग के लिए भी सेफ एंड बेस्ट होते हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »