29 Mar 2024, 18:27:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सेरेना विलियम्स ने शेयर किया अपनी 'प्रेग्‍नेंसी' का दर्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2018 12:29PM | Updated Date: Feb 21 2018 12:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमेरिका। महिला टेनिस की दिग्‍गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपनी बेटी के प्रसव का अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह अपनी पहली बेटी के जन्म के समय लगभग मर सी गई थी। सीएनएन में लिखे एक लेख में सेरेना ने अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा कि बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के समय उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। वह लगभग 6 हफ्ते तक बिस्तर पर थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। 
 
सांस लेने में हो रही थी काफी दिक्‍कते
इस लेख में प्रसव से जुड़ी कठिनाईयों को विस्तार से साझा करते हुए सेरेना ने लिखा कि उन्हें फेफड़े से संबंधित एक घातक बीमारी पल्मोनरी इम्बोलिजम (pulmonary embolism) था इसलिए उन्हें सांस लेने में दिक्कते आ रही थी। सेरेना को इस वजह से लगभग आधा दर्जन सर्जरियों से भी गुजरना पड़ा था। सेरेना ने कहा कि उनकी बेटी के जन्म के समय भी एक सर्जरी हुआ था और ऑपरेशन के द्वारा ही एलेक्सा दुनिया में कदम रख पाई। 
 
लोगों से दान करने की अपील 
सेरेना ने आगे लिखा कि यह सब इसलिए संभव हो पाया क्योंकि उनके पास एक बेहतर मेडिकल टीम थी। सेरेना ने अपनी मेडिकल टीम को धन्यवाद कहा। सेरेना ने कहा लेकिन ऐसा सबके साथ संभव नहीं है। सुरक्षित प्रसव दिन प्रतिदिन एक महंगी प्रक्रिया बनती जा रही है। इसलिए उन्होंने अपने लेख में लोगों से दान करने की अपील की ताकि मांओं का सुरक्षित प्रसव किया जा सके। उन्होंने इसके लिए एक चैरिटी कार्यक्रम की शुरूआत की. 23 सिंगल्स सहित कुल 39 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना ने बेटी के जन्म के बाद अभी पिछले हफ्ते ही प्रोफेशनल टेनिस में वापसी की है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »