29 Mar 2024, 14:17:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दिविज शरण की डेविस कप टीम में वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 5 2019 8:14PM | Updated Date: Aug 5 2019 8:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। युगल विशेषज्ञ दिविज शरण को पाकिस्तान में सितंबर में होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए सोमवार को घोषित भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया ओसनिया जोन ग्रुप ए के मुकाबले के लिये भारतीय टीम की घोषणा की। सीनियर चयन समिति ने टीम में युगल विशेषज्ञ दिविज को शामिल किया है जो पिछले साल विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में सर्बिया के खिलाफ नहीं खेल सके थे। भारतीय टीम में प्रजनेश गुणेश्वरन, रामकुमार रामनाथन, साकेत मिनेनी, रोहन बोपन्ना और दिविज शरण को शामिल किया गया है जबकि शशि कुमार मुकुंद को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। महेश भूपति टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान और जीशान अली कोच हैं।

टीम के साथ दो फिजियो भी जाएंगे जबकि सुंदर अय्यर को टीम का मैनेजर बनाया गया है। पिछले 55 वर्षों में यह पहला मौका होगा जब भारतीय डेविस कप टीम पाकिस्तान में खेलेगी। सर्बिया के खिलाफ 0-4 की हार झेलने वाली भारतीय टीम में शामिल एन श्रीराम बालाजी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिये नहीं रखा गया है। एकल की जिम्मेदारी देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी प्रजनेश और रामकुमार रामनाथन के कंधो पर रहेगी। सर्बिया के खिलाफ युगल मैच में रोहन बोपन्ना ने साकेन मिनेनी के साथ जोड़ी बनाई थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बोपन्ना और दिविज की जोड़ी उतर सकती है। दिविज इस समय अच्छी फार्म में है जबकि बोपन्ना विश्व रैंकिंग में फिर से देश के नंबर एक युगल खिलाड़ी बन चुके हैं। बोपन्ना युगल रैंकिंग में 46वें और दिविज 47वें स्थान पर हैं।     

एकल रैंकिंग में प्रजनेश 90वें और रामकुमार 184वें स्थान पर हैं।  भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन के ग्रुप एक का मुकाबला इस्लामाबाद के पाकिस्तान स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स में ग्रास कोर्ट पर खेला जाना है। इस साल सितंबर के मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालिफायर्स में पहुंचेगा। भारत के लिये पाकिस्तान में यह मुकाबला खेलना डेविस कप के लिहाजÞ से महत्वपूर्ण है। आखिरी बार भारत ने मार्च 1964 में लाहौर का दौरा किया था और पाकिस्तान से मुकाबला 4-0 से जीता था।

भारत को गत वर्ष विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले में सर्बिया से 0-4 से हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उसे इस साल ग्रुप एक में लौटना पड़ा है। इस साल सितंबर के मुकाबले का विजेता विश्व ग्रुप क्वालिफायर्स में पहुंचेगा। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप में 6-0 का रिकार्ड है। भारत ने 1962 में पाकिस्तान को लाहौर में 5-0 से, 1963 में पूना में 4-1 से, 1964 में लाहौर में 4-0 से, 1970 में पटना में 3-1 से, 1973 में निष्पक्ष स्थल कुआलालम्पुर में 4-0 से और 2006 में मुंबई में 3-2 से हराया था। 2006 के मुकाबले में लिएंडर पेस ने निर्णायक पांचवें मैच में पाकिस्तान के अकील खान को पांच सेटों में पराजित कर भारत को जीत दिलाई थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »