28 Mar 2024, 21:57:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स मजबूत, निफ्टी सपाट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 6 2018 4:54PM | Updated Date: Apr 6 2018 4:54PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले गिरावट के संकेतों और अमेरिका-चीन के बीच तनातनी बढ़ने की संभावना को देखते हुए निवेशक पशोपेश में रहे, जिससे घरेलू शेयर बाजार दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद शुक्रवार को सपाट बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 30.17 अंक की तेजी में 33,626.97 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 10,331.60 अंक पर सपाट बंद हुआ। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक की घोषणाओं से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के दम पर सेंसेक्स की शुरुआत मजबूत रही। यह 41.79 अंक की तेजी के साथ 33,608.59 अंक पर खुला। लेकिन, इस पर तत्काल ही विदेशी बाजारों की गिरावट का प्रभाव पड़ने लगा और निवेशक बिकवाल बन गये जिससे यह लुढ़कता हुआ 33,501.37 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गया। कारोबार के अंतिम घंटे में बाजार का रुख सकारात्मक हुआ और यह 33,697.51 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,626.97 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 16 कंपनियाँ हरे निशान में और शेष लाल निशान में रहीं। निफ्टी 8.85 अंक की गिरावट के साथ 10,322.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,350.45 अंक के उच्चतम और 10,290.85 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस के स्तर 10,331.60 अंक पर सपाट बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियाँ निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनी रहीं। बीएसई का मिडकैप 0.65 प्रतिशत यानी 106.63 अंक की तेजी में 16,596.57 अंक पर और स्मॉलकैप 0.61 प्रतिशत यानी 107.80 अंक की तेजी में 17,882.99 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 133 की कीमतें अपरिवर्तित रहीं जबकि 1,624 में तेजी और 1,056 में गिरावट रही।

विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख हावी रहा। अमेरिका और चीन के बीच विवाद थमता नहीं दिख रहा जिससे निवेशक ंिचतित हैं। उधर कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देर रात चीन के अधिक उत्पादों का आयात शुल्क के दायरे में शामिल करने की धमकी दी है जिसका चीन ने करारा जवाब देने की बात की है। विश्लेषकों के मुताबिक श्री ट्रंप का चीन के संबंध में हर ट्वीट वैश्विक व्यापार युद्ध की ओर बढ़ता कदम है। विश्व की दो आर्थिक महाशक्तियों के टकराव से आने वाले समय में भी शेयर बाजार प्रभावित रहेंगे।

यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.18 और जर्मनी के डैक्स में 0.49 प्रतिशत की गिरावट रही। एशियाई बाजारों में चीन का शेयर बाजार अवकाश के कारण बंद है जबकि हांगकांग का हैंगशैँग  1.11 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। इसके अलावा जापान का निक्की 0.36 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई के 20 समूहों में से आईटी में 0.51, दूरसंचार में 1.29,पूंजीगत वस्तुओं में 0.52, धातु में 0.16 और टेक में 0.70 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा पीएसयू में 0.66, बेसिक मैटेरियल्स में 0.02, सीडीजीएस में 0.40, ऊर्जा में 0.53, एफएमसीजी में 0.36, वित्त में 0.59, स्वास्थ्य में 0.94, इंडस्ट्रियल्स में 0.09, यूटिलिटीज में 0.40, आॅटो में 0.34, बैंंिकग में 0.59, सीडी में 0.62, तेल एवं गैस में 0.83, बिजली में 0.35 और रिएल्टी में 0.58 फीसदी की तेती रही।

सेंसेक्स में सबसे अधिक मुनाफा आईसीआईसीआई बैंक को हुआ, जिसके शेयरों की कीमत में 0.97 फीसदी की बढ़त देखी गयी। इसके साथ ही टाटा स्टील में 0.92, सन फार्मा में 0.91, मारुति में 0.88, अदानी पोटर्स में 0.81, एचडीएफसी बैंक में 0.79, डॉ रेड्डीज में 0.69, भारतीय स्टेट बैंक में 0.54, यस बैंक में 0.43, आईटीसी में 0.42, रिलायंस में 0.33, एनटीपीसी में 0.24,एचडीएफसी में 0.23, पावर ग्रिड में 0.10, टाटा मोटर्स में 0.07 तथा कोटक बैंक में 0.04 फीसदी की तेजी रही।

सबसे अधिक घाटा भारती एयरटेल को हुआ । कंपनी के शेयर के भाव 2.17 फीसदी लुढ़क गये। इसके अलावा इंफोसिस में 1.31, एल एंड टी में 1.31, बजाज आॅटो में 0.98, इंडसइंड में 0.50, एक्सिस बैंक में 0.49, ंिहदुस्तान यूनीलीवर में 0.49, विप्रो में 0.44, कोल इंडिया में 0.42, टीसीएस में 0.25, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा में 0.22, ओएनजीसी में 0.14, एशियन पेंट्स में 0.12 और हीरो मोटोकॉर्प्स में 0.11 फीसदी की गिरावट रही।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »