28 Mar 2024, 13:49:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सेंसेक्स 61 अंक लुढ़का; निफ्टी में पांच अंक की मामूली बढ़त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2018 4:47PM | Updated Date: Mar 13 2018 5:31PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई। अधिकतर विदेशी बाजारों के तेजी में रहने के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में  देश के सबसे बड़े औद्योगिक समूह टाटा संस की हिस्सेदारी बेचने की योजना संबंधी खबरों से आईटी समूह में बिकवाली का दबाव बढ़ गया, जिससे बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.16 अंक लुढ़ककर 33,856.78 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी हालांकि 5.45 अंक की मामूली तेजी में 10,426.85 अंक पर बंद हुआ। घरेलू बाजार में जनवरी के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और फरवरी के खुदरा महंगाई के सकारात्मक आँकड़ों के दम पर निवेश धारणा ठीक-ठाक रही, लेकिन टीसीएस की खबरें पूरे दिन शेयर बाजार पर हावी रहीं। आईआईपी में 7.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आईआईपी में अप्रैल 2017  से जनवरी 2018 तक की अवधि में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके अलावा दालों की कीमतों में गिरावट के साथ अन्य खाद्य पदार्थों के दाम में भी अपेक्षाकृत कम बढ़ोतरी से फरवरी में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित खुदरा महँगाई की दर लगातार दूसरे महीने घटती हुई चार महीने के निचले स्तर 4.44 प्रतिशत पर आ गयी। अमेरिका के महंगाई के आँकड़ों से पहले निवेशक सतर्क दिखे। महंगाई दर के आंकड़ों से ब्याज दर बढाने के फेडरल रिजर्व के फैसले का संकेत मिल पायेगा। सोमवार की बेजोड़ बढ़त को खोता हुआ सेंसेक्स 99.72 अंक लुढ़ककर 33,818.22 अंक पर खुला। कारोबार के शुरुआती घंटों में यह 34,077.32 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर गया। लेकिन, टाटा संस द्वारा टीसीएस में 1.25 अरब डॉलर की हिस्सेदारी बेचे जाने की योजना से संबंधित खबरों से अपराह्न बाद यह लुढ़ककर 33,722.96 अंक के निचले स्तर तक गया और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.18 प्रतिशत फिसलकर 33,856.78 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के हरे निशान में और 15 लाल निशान में रहीं। सर्वाधिक गिरावट टीसीएस के शेयरों में रही और इसके कारण आईटी समूह के सूचकांक में भी गिरावट रही।

निफ्टी भी 31.90 अंक की गिरावट के साथ 10,389.50 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 10,478.60 अंक के उच्चतम और 10,377.85 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.05 प्रतिशत की तेजी में 10,426.85 अंक पर सपाट बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 29 कंपनियों में तेजी और 21 में गिरावट रही।
 
बीएसई में कुल 2,850 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 161 के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,724 में तेजी और 965 में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। बीसई का मिडकैप 1.00 फीसदी यानी 160.98 अंक की बढ़त में 16,269.25 अंक पर और स्मॉलकैप 1.14 प्रतिशत यानी 199.07 अंक की तेजी में 17,602.36 अंक पर बंद हुआ।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »