16 Apr 2024, 23:52:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

शेयर बाजार में लौटी बहार, सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछला, यह है कारण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 12 2018 5:16PM | Updated Date: Mar 12 2018 5:16PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। दुनिया भर के शेयर बाजारों से मिली तेजी की खबरों के बीच दूरसंचार, धातु और एफएमसीजी सहित सभी समूहों में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली के जोर पकड़ने से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 610.80 अंक की छलांग लगाकर 33,917.94 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 194.55 अंक की बढ़त के साथ 10,421.40 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में रही तेजी के पीछे गत सप्ताह जारी हुये अमेरिका के रोजगार आँकड़ों का असर है। शुक्रवार को जारी आँकड़ों के अनुसार, वहाँ रोजगार वृद्धि तो डेढ़ साल के उच्चतम स्तर पर रही है, लेकिन वेतन वृद्धि काफी धीमी रही है। इससे फेडरल रिजर्व द्वारा इस माह होने वाली बैठक में ब्याज दर बढ़ाये जाने की संभावना क्षीण हो गयी है। अमेरिकी आँकड़ों के बाद आज एशियाई तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी रही। इसके अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनातनी कम करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से भी बाजार का माहौल सकारात्मक है। स्टील और अल्युमिनियम पर आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा का असर बाजार पर कम होता दिख रहा है।

घरेलू स्तर पर दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल और बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली कंपनी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही। भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने आज ऋणपत्रों के माध्­यम से 16,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी। इससे कंपनी के शेयरों में 4.68 प्रतिशत की तेजी रही। इसके अलावा एनटीपीसी भी बिहार स्टेट पावर होंिल्डग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसी) के नबीनगर और कांति स्थित दो संयुक्त उपक्रमों में बीएचपीएचसी की पूरी हिस्सेदारी करीब 3,000 करोड़ रुपये में खरीदने की योजना को अमलीजामा पहना रही है। कंपनी ने बताया है कि वह एक माह के अंदर इस सौदे को पूरा कर सकती है। इस घोषणा से कंपनी के शेयरों में 4.33 फीसदी की भारी बढ़त रही।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »