24 Apr 2024, 21:06:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

109 अंक की तेजी के साथ खुला, निफ्टी 11689 के पार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 26 2019 11:02AM | Updated Date: Apr 26 2019 11:02AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स आज यानि शुक्रवार को तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स (Sensex) 108.56 अंकों की तेजी के साथ 38839.42 अंक के स्तर पर खुला। तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 47.20 अंकों की तेजी के साथ 11689 अंक के स्तर पर खुला। आज शुक्रवार को रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई।
 
आज डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 70.13 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को शेयर बाजार में 393 शेयर तेजी के साथ तो 199 शेयर गिरावट के साथ खुले। वहीं 30 शेयर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
नेश्नल स्टॉक एकस्चेंज (NSE) के निफ्टी में टॉप गेनर कंपनियां, टाटा स्टील (Tata Steel) का शेयर करीब 16 रुपये की बढ़त के साथ 526.25 रुपये के स्तर पर खुला। तो वहीं आईओसी (IOC) का शेयर करीब 3 रुपये की बढ़त के साथ 156.00 रुपये के स्तर पर खुला। Axis Bank का शेयर करीब 13 रुपये की बढ़त के साथ 753.55 रुपये के स्तर पर खुला।  तो वहीं बीपीसीएल (BPCL) का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 364.15 रुपये के स्तर पर खुला। Bharti Infratel का शेयर भी करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 274.00 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
 
टॉप लूजर कंपनियों में मारुति सुजुकि (Maruti Suzuki) का शेयर करीब 89 रुपये की गिरावट के साथ 6,816.40 रुपये के स्तर पर खुला। तो वहीं (Tata Motors) का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 220.00 रुपये के स्तर पर खुला। वहीं Kotak Mahindra का शेयर भी करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 1,353.80 रुपये के स्तर पर खुला। IndusInd Bank का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 1,674.50 रुपये के स्तर पर खुला
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »