19 Apr 2024, 09:38:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Stock market

फरवरी तक राजस्व घाटा पुनरीक्षित बजट अनुमान का 134.2 प्रतिशत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 29 2019 11:17PM | Updated Date: Mar 29 2019 11:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राजस्व संग्रह में आयी सुस्ती के कारण चालू वित्त वर्ष में देश का राजस्व घाटा फरवरी तक पूरे वर्ष के पुनरीक्षित बजट अनुमान के 134.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से फरवरी तक राजस्व घाटा 8.52 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि पुनरीक्षित बजट अनुमान 6.34 लाख करोड़ रुपये है। फरवरी तक सरकार की कुल प्राप्तियाँ 13,37,340 करोड़ रुपये रहा है जो चालू वित्त वर्ष के पुनरीक्षित बजट अनुमान का 73.37 प्रतिशत है।

इसमें केन्द्र सरकार की शुद्ध राजस्व प्राप्तियाँ 10,93,923 करोड़ रुपये रही है। इसमें 1,75,755 करोड़ रुपये गैर-कर राजस्व और 71,662 करोड़ रुपये गैर ऋण पूँजी प्राप्तियाँ हैं जिसमें ऋण की वसूली से 15,042 करोड़ रुपये और पीएसयू में विनिवेश से 56,620 करोड़ रुपये शामिल हैं। केन्द्र ने राज्यों की हिस्सेदारी के रूप में 5,96,667 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये हैं। अप्रैल से फरवरी के दौरान सरकार का कुल व्यय 21,88,839 करोड़ रुपये रहा है जो पुनरीक्षित बजट अनुमान का 89.08 प्रतिशत है। इसमें 19,15,303 करोड़ रुपये राजस्व खाते से और 2,73,536 करोड़ रुपये पूँजी खाते से व्यय हुये हैं। ब्याज के रूप में 5,01,160 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है तथा 2,63,868 करोड़ रुपये सब्सिडी में दिया गया है। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »