29 Mar 2024, 18:49:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

लगातार पांचवें दिन तेजी में रहा शेयर बाजार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 21 2019 6:00PM | Updated Date: Jan 21 2019 6:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुम्बई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिली सकारात्मक खबरों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक मंिहद्रा बैंक में हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें दिन हरे निशान में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192.35 अंक की छलांग लगाकर 36,578.96 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54.90 अंक की तेजी के साथ 10,961.85 अंक पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में रही तेजी और चीन की सुस्त पड़ती आर्थिक विकास की गति का असर शेयर बाजार पर रहा जिससे बीएसई के 20 समूहों में से 13 समूह के सूचकांक गिरावट में और सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 लाल निशान में रहीं। रिलायंस के शुक्रवार शाम में जारी तिमाही परिणाम और कोटक मंिहद्रा के बेहतरीन वित्तीय परिणाम से बाजार में निवेश का माहौल सुधरा और रिलायंस के शेयरों में सर्वाधिक 4.36 प्रतिशत और कोटक मंिहद्रा में 2.42 प्रतिशत की तेजी रही।

सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,467.12 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,701.03 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,351.77 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.53 प्रतिशत की बढ़त दर्ज करता हुआ 36,578.96 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी तेजी के साथ 10,919.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,987.45 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,885.75 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.50 प्रतिशत की बढ़त लेता हुआ 10,961.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 33 कंपनियां गिरावट में और 17 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ा। बिकवाली के दबाव में बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत यानी 84.17 अंक की गिरावट में 14,939.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत यानी 102.05 अंक की गिरावट के साथ 14,402.55 अंक पर बंद हुआ। 

बीएसई में कुल 2,773 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 178 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,657 कंपनियों में गिरावट और 938 में तेजी रही। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.56, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.02, हांगकांग का हैंगशैंग 0.39 और जापान का निक्की 0.26 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 प्रतिशत की तेजी में और जर्मनी का डैक्स 0.52 प्रतिशत की गिरावट में रहा।

बीएसई के 20 समूहों में सात समूह के सूचकांक हरे निशान में रहे। ऊर्जा में 2.68, स्वास्थ्य में 0.29, आईटी में 0.64, बैंंिकग में 0.10, सीडी में 0.06, तेल एवं गैस में 0.70 और टेक में 0.48 प्रतिशत की तेजी रही। बेसिक मैटेरियल्स में 0.32,सीडीजीएस में 0.70, एफएमसीजी में 0.21,वित्त में 0.02, इंडस्ट्रियल्स में 0.79, दूरसंचार में 0.59, यूटिलिटीज में 0.36, आॅटो में 1.08, पूंजीगत वस्तु में 0.48, धातु में 0.30, रिएल्टी में 1.22 और पीएसयू में 0.92 प्रतिशत की गिरावट रही।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 11 हरे निशान में रहीं। रिलायंस के शेयरों में 4.36, कोटक बैंक में 2.42, सन फार्मा में 1.94, बजाज फाइनेंस में 1.89, इंफोसिस में 1.61, एशियन पेंट्स में 1.38, एचडीएफसी बैंक में 0.72, टीसीएस में 0.28, ंिहदुस्तान यूनीलीवर में 0.26, टाटा स्टील में 0.22 और वेदांता में 0.13 प्रतिशत की बढ़त रही। हीरो मोटोकॉर्प में 3.40, यस बैंक में 3.10, मारुति में 2.07, पावर ग्रिड में 1.50, बजाज आॅटो में 1.14, भारतीय स्टेट बैंक में 0.97, टाटा मोटर्स में 0.93, ओएनजीसी में 0.85, एनटीपीसी में 0.73, एक्सिस बैंक में 0.59, मंिहद्रा एंड मंिहद्रा में 0.56, इंडसइंड बैंक में 0.54, आईटीसी में 0.50, कोल इंडिया में 0.37,एलएंडटी में 0.31, एचसीएल टेक में 0.20, आईसीआईसीआई बैंक में 0.17, भारती एयरटेल में 0.16 और एचडीएफसी में 0.15 प्रतिशत की गिरावट रही।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »