29 Mar 2024, 15:30:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गडकरी वैश्विक सड़क सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने स्टॉकहोम पहुंचे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 17 2020 2:55PM | Updated Date: Feb 17 2020 2:55PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न देशों के साथ अनुभव साझा कर 2030 तक दुनिया को सड़क सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित बनाने के लक्ष्य को लेकर स्टॉकहोम में दो दिवसीय ‘उच्च स्तरीय वैश्विक सड़क सुरक्षा सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है जिसमें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। सड़क सुरक्षा पर यह तीसरा उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन है। यह सम्मेलन स्वीडन की राजधानी और वहां के सबसे बड़े शहर स्टॉकहोम में 19 और 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। 

सम्मेलन में दुनिया के सभी प्रमुख देश अपना पक्ष रखेंगे और 2030 तक सड़क सुरक्षा के लिए निर्धारित लक्ष्य की दिशा में उठाए जा रहे अपने कदमों की जानकारी देंगे जिसके आधार पर एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। गडकरी इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और 2030 का लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भारत का पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि हम इस दिशा में क्या कदम उठा रहे हैं। सम्मेलन का मकसद संयुक्त राष्ट्र के इस दशक को सड़क सुरक्षा के लिए महत्व बनाने की दिशा काम करना तथा 2030 तक दुनिया में सड़क दुर्घटनाओं से मुक्त बनाने का लक्ष्य हासिल करना है। 

सड़क सुरक्षा को लेकर दूसरा उच्च स्तरीय वैश्विक सम्मेलन 2015 में ब्राजील में आयोजित किया गया था जिसमे विश्व बैंक तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित कई वैश्विक एजेंसियों ने सक्रिया भूमिका निभाई थी। इस सम्मेलन का लक्ष्य दुनिया में सड़क दुर्घटनओं में कमी लाना था। संयुक्त राष्ट्र ने सड़क सुरक्षा को सतत विकास के एक लक्ष्य के रूप में अपने एजेंडे में शामिल किया है और यह वैश्विक संगठन विश्व के सभी देशों से सड़क सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाने की अपील कर रहा है ताकि दुनिया को एक सुरक्षित स्थान बनाया जा सके। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »