19 Apr 2024, 06:23:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अनाज मंडी हादसे के मृतकों को राज्य सभा में दी गयी श्रद्धांजलि

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 9 2019 6:52PM | Updated Date: Dec 9 2019 6:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। राज्य सभा में सोमवार को दिल्ली के रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी इलाके में फैक्ट्रियों में रविवार को आग लगने से मारे गये 43 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सभापाति एम.वेंकैया नायडू ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज के लिए बेहतर इंतजाम किये जायें जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें और सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये जायें ताकि ऐसी घटनायें फिर न हों। 

इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के विजय गोयल ने कहा कि ऐसे हादसे होते रहते हैं लेकिन इन्हें रोकने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा सके हैं। उपहार सिनेमा अग्नि हादसे से भी कुछ सबक नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि इस मौके पर हमें यह नहीं कहना चाहिए कि इस हादसे के लिए किसकी गलती है, या किसकी नहीं है और मिलजुलकर हमें ऐसी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि इस तरह के हादसे रोकने के लिए मिलजुकर प्रयास करने होंगे। इस मौके किसी तरह के आरोप-प्रत्यारोप नहीं किये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए न तो दिल्ली सरकार और न ही दिल्ली नगर निगम को दोषी करार दिया जाना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मिल-बैठकर कोई उपाय निकाले जाने चाहिए। इससे पहले सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »