28 Mar 2024, 15:28:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

काचेगुडा रेल दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2019 12:09AM | Updated Date: Nov 12 2019 12:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दक्षिण मध्य रेलवे के अंतर्गत काचेगुडा में दो यात्री गाड़यिों में आमने सामने से हुई टक्कर को रेल मंत्रालय ने अत्यंत गंभीरता से लिया है और संरक्षा आयुक्त द्वारा जांच के आदेश के साथ साथ रेलवे बोर्ड के सदस्य सहित तीन शीर्ष अधिकारियों को दुर्घटनास्थल पर भेजने के निर्देश दिये हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिकंदराबाद स्थित दक्षिण मध्य क्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त रामकृपाल द्वारा आज हुई इस दुर्घटना की जांच के आदेश दिये गये हैं। रेल मंत्रालय ने इस दुर्घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है। इसलिए रेलवे बोर्ड के सदस्य (ट्रैक्शन) राजेश तिवारी, अतिरिक्त सदस्य (सिगनल एवं टेलीकॉम) और कार्यकारी निदेशक (संरक्षा) दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे।
 
सूत्रों ने यह भी बताया कि दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई है। मामूली रूप से घायल यात्रियों को पांच हजार रुपए तथा गंभीर रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। एक लोकल ट्रेन एवं एक एक्सप्रेस की आमने-सामने की टक्कर में दोनों गाड़यिों के सात कोच पटरी से उतर गये तथा कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं। दक्षिण मध्य रेलवे के सूत्रों के अनुसार दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल के अंतर्गत सोमवार को सिकंदराबाद-फलकनुमा सेक्शन पर काचेगुडा स्टेशन पर सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर 17028 अप कुर्नूल सिटी-सिकंदराबाद हुंड्री एक्सप्रेस आ रही थी। तभी 47178 सिकंदराबाद-फलकनुमा एमएमटीएस लोकल सामने से उसी पटरी पर आ गयी और दोनों गाड़यिों की भिड़ंत हो गयी। दुर्घटना में हुंड्री एक्सप्रेस के चार कोच और एमएमटीएस के तीन कोच पटरी से उतर गये।
 
सूत्रों ने बताया कि इसमें एमएमटीएस के मोटरमैन (ड्राइवर) समेत तीन लोग घायल हो गये। इस दुर्घटना में मोटरमैन के पैरों में गंभीर चोटें आयीं हैं जबकि 12 यात्री भी घायल हुए हैं जिन्हें उस्मानिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। सूत्रों के अनुसार आरंभिक जानकारी से पता चला है कि एमएमटीएस के मोटरमैन ने बिना सिगनल के ही गाड़ी को बढ़ा दिया था लेकिन स्टेशन यार्ड होने के कारण दोनों गाड़यिों की गति धीमी थी, इसलिए ज्Þयादा नुकसान नहीं हुआ। सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त महाप्रबंधक बी. बी. ंिसह समेत रेलवे के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गये थे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »