29 Mar 2024, 13:40:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

मुरादाबाद में अवैध मीट कारोबार पर पुलिस की बडी कार्रवाई,49 गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2019 1:09AM | Updated Date: Oct 24 2019 1:09AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अवैध पशु कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांग्रेस पार्षद समेत 49 लोगों को गिरफ्तार करते हुए मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना पर दो अपर पुलिस अधीक्षकों के नेतृत्व में असालतपुरा स्थित बड़ा अहाता के पास छापा मारा और  मौके से 49 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पूरे प्रकरण में गलशहीद पुलिस की संलिप्तता की जांच एएसपी को सौंप दी गई है। जांच रिपोर्ट आते ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गलशहीद कोतवली इलाके में असालतपुरा में बुधवार को पुलिस ने छापा मारकर अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस पर कार्रवाई की गई।
 
पुलिस ने मौके से 49 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि 17 चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में मांस, ंिजदा और मृत पशु बरामद किए। साथ ही दस लाख 33 हजार रुपए और पशु काटने के उपकरण , दस लोडर फ्रिजर गाड़यिां बरामद की गई। पाठक ने बताया कि पुलिस फरार पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की भी पशु तस्करों के साथ सांठगांठ की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि असालतपुरा के बड़ा अहाता के पास अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचनाएं मिल रही थीं। इस संबंध में गलशहीद पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये गए थे लेकिन स्थानीय पुलिस ने पार्षद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार की बाबत अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए इतिश्री कर दी थी।
 
इसके बाद मंगलवार देर रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी सिविल लाइंस आदित्य लांग्हे और  दीपक कुमार के नेतृत्व में मझोला और सिविल लाइंस पुलिस ने एक साथ घेराबंदी करते हुए छापेमारी की थी। जिसमें स्थानीय पुलिस की लापरवाही सामने आ गई। जिसके फलस्वरूप गलशहीद पुलिस को मौके पर बुलाया गया। घेराबंदी करते हुए पुलिस ने 49 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 117 जिंदा और 35 मृत पशु, 85 कुंतल भैंस का मांस, दस लाख 33 हजार रुपए, पशु काटने के उपकरण, दस लोडर गाड़यिां बरामद कीं 66 पशु तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चार गोदामों को भी सील करने की कार्रवाई की गई है। फरार 17 की तलाश की जा रही है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »