28 Mar 2024, 18:50:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

असम से बैंकॉक की सीधी उड़ान शुरु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 23 2019 2:03AM | Updated Date: Sep 23 2019 2:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी के असम के लोकनाथ गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान को रविवार को हरी झंडी दी। बैंकॉक का कम लागत वाला कैरियर नोक एयर अब सप्ताह में दो बार गुवाहाटी के एलजीबीआई हवाई अड्डे से बैंकॉक के लिए सीधी उड़ान भेरगा और तीन घंटे के अंदर डॉन मेउंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगा। सोनोवाल ने कहा कि राज्य से उड़ान शुरु करना मात्र विमान सेवाओं में विस्तार नहीं है बल्कि इसका महत्वपूर्ण उद्देश्य राज्य के विकास में योगदान है। 

आज से शुरु इस नयी उड़ान से एसिसान क्षेत्र के लिए गुवाहाटी को गेटवे बनाने के राज्य सरकार के कदम को मजबूती मिलेगी। केन्द्र सरकार ने इसके  मद्देनजर ‘उड़े देश का  आम आदमी’ योजना के तहत गुवाहाटी से छह दक्षिण पूर्व एशियाई देशों  को जोड़ने की दिशा में कदम उठाया है। इस वर्ष एक जुलाई को गुवाहाटी-ढाका के बीच सीधी उड़ान शुरु हुयी थी। आगामी कुछ माहों में गुवाहाटी और नेपाल, मलेशिया, म्यांमार और वियतनाम के बीच सीधी उड़ान शुरु की जायेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »