19 Apr 2024, 15:23:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

देश भर से आए कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2019 3:28AM | Updated Date: Aug 25 2019 3:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दमोह। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज द्वारा दमोह के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बॉदकपुर मे बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का शुभारम्भ भगवान जागेश्वर नाथ का अभिषेक पूजन कर किया गया। तदुपरांत कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर के द्वारा स्वागत और अतिथियों ने दीप-प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के निदेशक इन्द्रजीत ग्रोवर ने देते हुए कहा कि सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल की पहल पर ही बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के माध्यम से दमोह की प्रतिभाओं को आगे अवसर मिलेगा। 
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने कहा कि आज हमारे कार्यक्रम के मार्गदर्शक व सूत्रधार केन्द्रीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार प्रहलाद सिंह पटेल लगातार ही अपने क्षेत्र के लिए कुछ अलग ही करना चाहते है।इसी क्रम में यह आयोजन किया गया है। जबेरा विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर बॉदकपुर क्षेत्र के लिए जब इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। उन्होंने आयोजन की सफलता के लिए आयोजन समिति को बधाई दी है। हटा विधायक पी एल तंतुवाय ने कहा कि बॉदकपुर महोत्सव बुन्देली बरखा बहार के पहले ही दिन इतनी मन मोहक प्रस्तुती से ही जब आगाज हुआ है। तो आने वाले दो दिन मे एक से बढकर एक प्रस्तुति होगी तो कार्यक्रम मे चार चाँद लग जावेंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »