20 Apr 2024, 20:59:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

झांसी में बेतवा में उफान के चलते 25 से 30 गांवों में अलर्ट जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 17 2019 7:37PM | Updated Date: Aug 17 2019 7:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में बेतवा नदी के जलसंग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर बहुत तेजी से बढ रहा है और इसके कारण जिले के 25 से 30 गांवों में बाढ का संकट गहराने लगा है और एहतियात के तौर पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने शनिवार को बताया कि बेतवा के जलसंग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही जबरदस्त बारिश के कारण इस पर बने लगभग सभी गांव ओवर फ्लो कर रहे हैं। इस सबंध में नदी के तलहटी में बसे सभी गांवों में अलर्ट घोषित किया गया है। राजस्व और पुलिस विभाग के लोग लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

गांव वालों को को सतर्क रहने के आदेश दिये गये है। ऐसे में सेल्फी लेने के चक्कर में डेंजर जोन में नही जाने की सख्त हिदायत दी गयी है। पिछले कुछ दिनों से बेतवा में लगातार पानी छोड़ा जा रहा है अभी तक बड़ी मात्रा में पानी छोड़ने के कारण इस पर बने पारीछा, राजघाट, सुकुमा-डुकुमा और माताटीला लगभग सभी बांध ओवर फ्लो कर रहे हैं। प्रशासनिक रिपोर्ट के अनुसार बेतवा नदी में बढते जल स्तर से जिले की तीन तहसीलों टहरौली, गरौठा और मोंठ के विभिन्न गांवों प्रभावित हुए है।

टहरौली तहसील में उजयान, इटौरा, खडेसर, धमना, लुहरगांव घाट, कलौथरा सहित कई अन्य गांव, गरौठा तहसील में टेहरका, जुझारपुरा, गोरा, कठर्री, कुडरी, गेंदाकबूला, एरच, डिकोली और डुडी सहित अन्य गांव साथ ही मोंठ तहसील में चेलरा, नंदनपुरा, परीक्षा मानिकपुरा, लुहारा, इमिलिया,बडेरा घाट सहित कई दूसरे गांव लगातार प्रभावित चल रहे हैं। नदी जलस्तर मे आये इस उफान से एकड़ों बीघा जमीन में पानी भर गया है। फसल बरबाद हो गयी है वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी का कहना है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। गांवों मे घरों में पानी भरने की कोई सूचना नही है हां एक दो गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने वाले रपटों के जलमग्न हो जाने से संपर्क जरूर टूटा है लेकिन उसके लिए भी नावों की व्यवस्था की जा रही है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »