25 Apr 2024, 12:22:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

नदी नालों में उफान से सड़क मार्ग अवरूद्ध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 14 2019 5:03PM | Updated Date: Aug 14 2019 5:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नरसिहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कल से हो रही बारिश के कारण सभी नदी नालों में उफान आने से सडक मार्ग अवरूद्ध हो गए है। नरसिंहपुर से जबलपुर जाने वाला स्टेट रोड गोटेगांव के कमली इमलिया के पास उमर नाले के पुल के उपर से पानी बहने के कारण मार्ग सुबह से बंद है। जिले में आसपास के कई सडक मार्ग भी नालों के उफान के कारण बंद है। आज जिले में औसत बारिश 64.60 दर्ज की गई है।
 
बुधवार सुबह आठ बजे तक नरसिंहपुर में 82 मिमी, गाडरवारा तहसील में 19 मिमी, गोटेगांव में 164 मिमी, करेली में 44 मिमी, तेन्दूखेडा में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गोटेगांव तहसील में बारिश अधिक होने के कारण नाले किनारे रहने वाले लोगों के घरो में पानी भर गया है। गोटेगांव तहसील के बरहटा ग्राम पंचायत से मुंगवानी जाने वाला सडक सेढ नदी का पुल डूब जाने के कारण अवरूद्ध हो गया है। नरसिहपुर गोटेगांव सडक मार्ग पर कमती इमलिया गांव की नदी में बह रहे युवक लच्छु महाराज को पुलिस ने बचा लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »