25 Apr 2024, 22:54:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अहमदाबाद : यहंलका-धर्मावरम सेक्शन की पांच ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2019 6:08PM | Updated Date: Mar 26 2019 6:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। बेंगलोर मण्डल के यहंलका-धर्मावरम सेक्शन पर दोहरिकरण कार्य के कारण पांच ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि बेंगलूरु मण्डल पर यहंलका - धर्मावरम सेक्शन पर दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण 28 मार्च से पांच अप्रैल तक पांच ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन 31 मार्च की ट्रेन संख्या 16502 यशवंतपुरम-अहमदाबाद एक्सप्रेस  टुमकूर- अरसीकेरे- रायदुर्ग-गुंतकल के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा हिंदूपुर-धर्मावरम-अनंतपुर-गूटी स्टेशनो पर नही जायेगी।
 
31 मार्च की ट्रेन संख्या 16613 राजकोट-कोयंबटूर एक्सप्रेस गुंतकल- रेनिगुंटा-जोलारपेटै- तिरुपतूर के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा अनंतपुर-धर्मावरम-हिंदूपुरझ्रकृष्णराजपुरम-बंगारपेट स्टेशनों पर नहीं जायेंगी। अट्ठाइस और चार अप्रैल की ट्रेन संख्या 16614 कोयंबटूर-राजकोट एक्सप्रेस तिरुपतूर-जोलारपेटै-रेनिगुंटा-गुंतकल के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी तथा बंगारपेट-कृष्णराजपुरमझ्रंहिंदूपुरझ्रधर्मावरम-अनंतपुर स्टेशनों पर नहीं जायेगी।
 
ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस 31 मार्च को सेलम-जोलारपेटै - रेनिगुंटा - गुंतकल के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा बंगारपेट-कृष्णराजपुरमझ्रयहंलका-हिंदूपुरझ्रधर्मावरम-अनंतपुर स्टेशनों पर  नहीं जायेंगी।अट्ठाइस मार्च की ट्रेन संख्या 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस गुंतकल झ्र रेनिगुंटा- जोलारपेटै- सेलम के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा अनंतपुरझ्रधर्मावरम-हिंदूपुर-यहंलका-कृष्णराजपुरम-बंगारपेट स्टेशनो पर नहीं जायेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »