उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां नंगला ककरोआ में एक किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने किसान के खेत का ट्यूबवेल कनेक्शन काट दिया था। इसी वजह से वह काफी दुखी था। वहीं, किसान की मौत के बाद उसके शव को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
घरवालों की मानें तो बिजली का कनेक्शन काट दिए जाने की वजह से ट्यूबवेल बंद था। इस वजह से करीब 40 बीघे में लगी फसल बर्बाद हो गई। मृतक किसान ने बिजली ट्यूबवेल का कनेक्शन काटे जाने के बाद इसकी शिकायत अलीगढ़ के जिलाधिकारी सहित विद्युत विभाग के बड़े अधिकारियों से की थी, बावजूद इसके किसी के भी कानो पर जूं नहीं रेंगी। यही वजह है कि किसान ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली।
मृतक का नाम छविराम है और वह अलीगढ़ के नंगला ककरोआ गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक किसान के समधी ओमवीर सिंह ने बताया कि छविराम ने करीब 6 महीने पहले अपनी फसल की सिंचाई को लेकर ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन लिया था। लेकिन तभी पास के खेत में एक व्यक्ति की करेंट से मौत हो गई, जिसके बाद छविराम के ट्यूबवेल का कनेक्शन काट दिया गया।
पर्याप्त सिंचाई नहीं मिलने के चलते फसल सूखने लगी। कई बार ट्यूबवेल चालू करने को लेकर छविराम ने जेई को प्रार्थना पत्र भी दिया। बावजूद इसके बिजली विभाग के अफसरों ने अनदेखी की। 24 जुलाई 2023 को भी शहर के लाल डिग्गी विद्युत वितरण कार्यालय पहुंचकर पीड़ित किसान ने अधिशासी अभियंता अधिकारी को समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई थी। वहीं अफसर ने भी समस्या के समाधान का निर्देश दिया था। लेकिन, फिर भी समस्या ज्यों की त्यों बनी रही।
वहीं, सुसाइड की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।किसान की मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को अधिशासी अभियंता अधिकारी के कार्यालय के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। हंगामा किए जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को कार्रवाई काआश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।