20 Apr 2024, 10:00:24 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

स्टार्टअप के लिए स्थापित करेंगे 100 करोड़ का फंड: अरोड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2019 12:45AM | Updated Date: Dec 13 2019 12:45AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अमृतसर। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर श्याम अरोड़ा ने गुरुवार को कहा है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमंरिदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में 50 हजार 403 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है जिससे 1.7 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।
 
अरोड़ा बृहस्पतिवार को पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा पंजाब सरकार के सहयोग से आयोजित किए जा रहे 14वें पंजाब इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो (पायटैक्स) का औपचारिक उदघाटन करने के बाद उद्योगपतियों तथा यहां पहुंचे पड़ोसी राज्यों के कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि पूंजी निवेश को बढ़ावा देने तथा उद्योगपतियों के लिए बेहतर माहौल पैदा करने के उद्देश्य से पंजाब सरकार द्वारा हाल ही में कामयाब इनवेस्ट पंजाब मीट का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उद्योगपतियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हाल ही में पंजाब लघु उद्योग एवं निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के माध्यम से पंजाब के औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय भूखंडों की ई-नीलामी का आयोजन किया है।
 
इस तरह की यह पहली नीलामी है। यह नीलामी उद्योगपतियों की औद्योगिक क्षेत्रों में आवासीय भूखंड आवंटित करने की लंबी समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगी और उन्हें यहां आवासीय भूखंड मिलेगा। भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जहां समर्पित एमएसएमई मार्किंटिग सेल स्थापित करने तथा 100 करोड़ रुपए का स्टार्टअप फंड स्थापित करने का फैसला लिया है। एमएसएमई सैल के माध्यम से पंजाब की सूक्षम,लघु तथा मध्यम औद्योगिक इकाइयों के पड़ोसी राज्यों के साथ कारोबारी संबंध मजबूत होंगे।
 
उन्होंने बताया कि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने शुरुआती दौर में यह फंड आई.के.जी. तकनीकी विश्वविद्यालय जालंधर के सहयोग से फंड को स्थापित करने का फैसला लिया है। जिसमें से 25 प्रतिशत फंड अनुसूचित जातियों तथा महिला उद्यमियों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।  उन्होंने पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों का विस्तार किया जाना चाहिए।
 
इससे पहले उद्योग मंत्री का यहां पहुंचने पर स्वागत करते हुए पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष डी.के.अग्रवाल ने चैंबर द्वारा उद्योगों व सरकार के बीच सेतु का काम करते हुए देश के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया जा रहा है। केंद्र एवं पंजाब सरकार की नीतियों के अनुसार चैंबर द्वारा एमएसएमई पर फोकस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाइटेक्स के माध्यम से औद्योगिक व अंतरराष्ट्रीय कारोबार को पंजाब क्षेत्र में बढ़ावा दिया जा रहा है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »