23 Apr 2024, 22:59:05 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हर्षवर्धन ने किया बाढाया कैंसर संस्थान में 800 कमरों के विश्राम सदन का शिलान्यास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 15 2019 12:03AM | Updated Date: Nov 15 2019 12:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झज्जर। केंद्रीय स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कैंसर पीड़तिों का जल्द से जल्द इलाज करने के लिए हरियाणा के झज्जर जिले में बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। डॉ. हर्षवर्धन ने बाढ़सा स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में 60 करोड़ रूपए की लागत से प्रस्तावित 800 बिस्तरों के इन्फोसिस विश्राम सदन का भूमि पूजन करने के उपरांत अपने सम्बोधन में कहा कि यह संस्थान कैंसर उपचार में अहम भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि यह विश्राम सदन लगभग दो वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा तथा मरीजों और उनके साथ आने  वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा।
 
उन्होंने कहा कि कैंसर पीड़तिों को कीमो थेरेपी, सिकाई और ऑपरेशन के बाद लम्बे समय तक रहकर विभिन्न प्रकार की जांचों से गुजरना पड़ता है। इस सदन के बन जाने के बाद ठहरने की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इस संस्थान में हरियाणा से ही नहीं बल्कि देशभर से कैंसर पीड़ति अपना इलाज कराने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में इलाज के लिए आए हुए मरीज के साथ उनके परिचित व रिश्तेदारों को ठहरने के लिए अच्छी जगह मिल सकेगी और वे मरीजों के अच्छी तरह देखभाल कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान पर 2000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की गई है जिसमें हरियाणा सरकार ने भी अपना सहयोग प्रदान किया है।
 
उन्होंने कहा कि विश्राम सदन के लिये भी भूमि आदि की व्यवस्था सरकार ने की है तथा इसका निर्माण इन्फोसिस द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कैंसर संस्थान के आपातकालीन कक्ष में भर्ती कैंसर रोगियों का  हाल जाना तथा उनके साथ आए परिजनों से भी इलाज के बारे मेंं जानकारी ली। इसके उपरांत उन्होंने आॅपरेशन थिऐटर, आईसीयू और एम्स नियंत्रण कक्ष का भी अवलोकन किया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »