29 Mar 2024, 02:46:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

आरएसएस का झंडा उतारना महंगा पड़ गया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2019 3:46PM | Updated Date: Nov 13 2019 3:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मिर्जापुर। काशी हिन्दू विश्व विधालय राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में डिप्टी चीफ प्राक्टर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वज उतरवाना महंगा पड गया और उनके खिलाफ जिले के देहात कोतवाली थाना में विभिन्न धाराओं  में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन  ने उनसे इस्तीफा मांग लिया है। मिर्जापुर जिला मुख्यालय से नौ किमी  दूर बरकछा में स्थित काशी हिन्दू विश्व विधालय राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में मंगलवार को आरएसएस की शाखा लगी थी जिसमें छात्र और कुछ कर्मचारी शामिल थे।
 
उसी समय दक्षिणी परिसर के डिप्टी चीफ प्राक्टर किरण दामले आये और ध्वज को उतार दिया । उनकी इस हरकत का छात्रों  ने विरोध किया और धरने पर बैठ गए। आरएसएस  के शाखा में व्यवधान की सूचना पर भाजपा के नगर विधायक रत्नाकरमिश्र और जिला कार्यवाह चन्दमोहन सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच  गये। विरोध के बीच डिप्टी चीफ प्राक्टर किरण दामले ने बताया कि जिस जगह  शाखा लगी हुई थी वहां पीच नयी बनायी गयी है।
 
उसे खराब होने से बचाने के लिए ध्वज को सम्मान के साथ रखा गया है। उधर छात्र कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। चन्द्रमोहन  के तहरीर पर देहात कोतवाली में किरण दामले के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। सूत्रों के अनुसार किरण दामले ने  अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से  पुष्टि नहीं की गई है। 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »