29 Mar 2024, 16:55:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

तेंदुये को लेकर मचा हड़कंप लेकिन था फिंशिंग कैट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 18 2019 12:28PM | Updated Date: Oct 18 2019 12:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट के चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट  में एक तेंदुए के फसे होने की खबर से हड़कंप मच गया लेकिन वन विभाग की टीम ने  उसकी पहचान फिंशिंग कैट के रूप में की है। अधिकारिक  सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्य जीव क्षेत्र के कतर्नियाघाट रेंज के  सदर बीट अंतर्गत चौधरी चरण सिंह गिरिजा बैराज के गेट संख्या 18 में आज सुबह  लगभग 6 बजे एक तेंदुआ फँसे होने की खबर से हड़कंप मच गया ।
 
ग्रामीणों ने  बैराज में तेंदुए को जिंदगी और मौत से जूझता देख सूचना वन विभाग को दी। खबर के फैलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ बैराज पर जमा हो गई । वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के  बाद तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकाल लिया । वन क्षेत्राधिकारी पीयूष मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि यह तेंदुआ नही बल्कि फिशिंग कैट है । जो शायद  मछलियों के शिकार करने के चलते गेट में फंस गया था । फिशिंग कैट को वन विभाग  की टीम ने बैराज के निकट महादेवा ताल के निकट बंधे पर छोड़ दिया । 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »