29 Mar 2024, 16:39:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

पुलिस अमला प्रोफेशनल तरीके से करे काम- सिंह

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 25 2019 7:26PM | Updated Date: Jun 25 2019 7:26PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस अमला प्रोफेशनल तरीका अपनाकर अपने काम-काज को अंजाम दे। इससे बेहतर ढंग से कानून का पालन होगा। साथ ही पुलिस के प्रति समाज में सम्मान एवं विश्वास भी बढ़ेगा। सिंह ने आज पुलिस मुख्यालय से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने कहा पुलिस अमला पूरी निडरता के साथ काम करे, पर ऐसा करना तभी संभव होगा जब पुलिंसिंग का काम व्यवसायिक दृष्टिकोण के साथ किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए की प्रदेश के हर पुलिस थानें में प्रतिदिन शाम को अनिवार्यत: गणना की जाए।

उन्होने सभी पुलिस अधीक्षको व थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि प्रत्येक आरक्षक सहित अपने अधीनस्­थ अमले से जीवंत संवाद रखें। उन्होंने थाने में अनुशासन बनाये रखने पर विशेष जोर दिया। साथ ही कहा कि पुलिस थाने में फरियाद लेकर आने वाला व्यक्ति साधारणत: सामान्य मानसिक स्थिति में नहीं होता, इसलिये पुलिस अमला संवेदनशीलीता, विनम्रता और धैर्यपूर्वक उसकी बात सुने। इसी तरह आरोपी के साथ भी व्यवसायिक दृष्टिकोण अपनाकर पूछताछ करें।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान राजीव टंडन ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीकारी पुलिस थानों का मुआयना करते समय लॉकअप का निरीक्षण के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों के साथ कदपि विपरीत व्यवहार न हो। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला अपराध अन्वेष मंगलम ने कहा कि महिला अपराधों खासकर दुष्कर्म एवं पॉस्को एक्ट से संबंधित प्रकरणों का अनुसंधान तत्परता के साथ व समय-सीमा में पूर्ण करें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण अनुरांधा शंकर व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी जी अखेतो सेमा सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »