29 Mar 2024, 11:48:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भाजपा को चुनाव के समय ही आदिवासियों की याद आती है - शर्मा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 18 2019 8:48PM | Updated Date: Jun 18 2019 8:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं को आदिवासियों की याद चुनावों के दौरान ही आती है। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि राज्य में बीते पंद्रह वर्षों के दौरान भाजपा का शासन था और शिवराज सिंह चौहान स्वयं मुख्यमंत्री थे, लेकिन उन्होंने आदिवासियों के हित में कोई कार्य नहीं किए। इस वर्ग के महिलाओं और बच्चों समेत सभी की हालत ठीक नहीं है। अब राज्य की कमलनाथ सरकार ही आदिवासियों के हित में कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं कि ग्रामीण इलाकों में सरपंचों की सिफारिश पर आदिवासियों को संबंधित जगह के पट्टे दिए जाएं। आदिवासियों के हित में सरकार अन्य कदम भी उठा रही है।

उन्होंने आज भोपाल में सीहोर जिले से आए आदिवासियों के आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में कहा कि यह भी आश्चर्य की बात है कि चौहान मुख्यमंत्री के रूप में अपने जिले के आदिवासियों को ही पट्ट नहीं दिला पाए और अब वे दिखावे की राजनीति कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में आदिवासी बहुल झाबुआ विधानसभा उपचुनाव है, इसलिए भाजपा नेता आदिवासियों को लेकर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि चौहान को केंद्र सरकार से आदिवासियों की मांगें मनवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी राज्य में जब आदिवासी बहुल इलाकों में चुनाव हुए तो भाजपा नेताओं ने अनेक घोषणाएं कीं, लेकिन उन पर अमल नहीं आज तक नहीं हो पाया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »