28 Mar 2024, 15:06:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

शानदार पारियों से पृथ्वी शॉ और सैमसन ने मनाया वापसी का जश्न

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2020 6:57PM | Updated Date: Jan 22 2020 6:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लिंकन। युवा खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ (48) और संजू सैमसन (39) ने शानदार पारियां खेलते हुए भारतीय टीम में अपनी वापसी का जश्न धमाकेदार अंदाज में मनाया और साथ ही भारत ए को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले गैर आधिकारिक वनडे में बुधवार को पांच विकेट से जीत दिला दी। न्यूजीलैंड ए ने 48.3 ओवर में 230 रन बनाये जबकि भारत ए ने 29.3 ओवर में ही पांच विकेट पर 231 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत ए ने इस तरह तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। पृथ्वी और सैमसन ने अपनी मैच विजयी पारियों से टीम इंडिया में अपनी वापसी का जश्न मनाया। ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो जाने से इन दोनों सीरीज के लिए क्रमश: सैमसन और पृथ्वी को भारतीय टीमों में कल शामिल किया गया था।
 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ट्वंटी 20 सीरीज 24 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज पांच फरवरी से शुरू होगी। युवा ओपनर पृथ्वी ने इस दौरे में न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ 50 ओवर के एकदिवसीय अभ्यास मैच में मात्र 100 गेंदों पर 150 रन की जबरदस्त पारी खेली थी थी और उस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए इस मैच में उन्होंने 35 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाये जबकि सैमसन ने 21 गेंदों पर 39 रन में तीन चौके और दो छक्के जड़े।
 
मयंक अग्रवाल ने 29 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 29 रन, कप्तान शुभमन गिल ने 36 गेंदों में तीन चौके लगाकर 30 रन, सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन, विजय शंकर ने 25 गेंदों में एक चौके के सहारे नाबाद 20 रन और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 15 रन बनाये। इससे पहले न्यूजीलैंड ए की पारी में रचिन रंिवद्रा ने 49, कप्तान टॉम ब्रूस ने 47 और कोल मैक्कोंची ने नाबाद 34 रन बनाये। भारत ए की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 33 रन पर तीन विकेट, खलील अहमद ने 46 रन पर दो विकेट और अक्षर पटेल ने 31 रन पर दो विकेट लिए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »