29 Mar 2024, 16:00:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

करीम ने इंडीज को घुटनो पर बैठाया, सीरीज का रोमांच बरकरार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2019 12:56AM | Updated Date: Nov 17 2019 12:57AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। करीम जनत (11 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने विश्व विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 रन से सनसनीखज जीत हासिल कर तीन मैचों की टी -20 श्रृखंला का रोमांच बरकरार रखने में सफलता हासिल की। वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करते हुये करीम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये अफगानिस्तान की लाज को बचाने में अहम भूमिका अदा की। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 147 रनों का औसत स्कोर खडा किया जिसे देखते हुये लगता था कि इंडीज वेस्टइंडीज इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी।

नवीन उल हक के हाथों पहला विकेट ब्रांडन किंग का गिरने के बाद दूसरे छोर पर गेंदबाजी कर रहे करीम ने बेरहमी का मुजाहिरा करते हुये कैरिबयाई बल्लेबाजों को सर उठाने का मौका नहीं दिया और एक के बाद एक चार विकेट चटका कर विरोधी खेमे को धाराशाही कर दिया। एविन लुईस (14),शिमरन हेटमायर (11), शेरफेन रदरफोर्ड (6) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (7) के पास 21 साल के उत्साही गेंदबाज का कोई जवाब नहीं था। अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (24) ने कुछ हद तक टीम को संकट से उबारने की कोशिश की लेकिन तब तक बाजी हाथ से फिसल चुकी थी और मेजबान टीम के आठ खिलाडी निर्धारित ओवरों में 106 रन ही जुटा सके। इंडीज के जीत के अश्वमेध को थामने में नवीन उल हक,राशिद खान और गुलबदीन नायब ने अहम भूमिका निभायी। तीनो ने एक एक विकेट अपनी झोली में डाला।

पहले अफगानिस्तान ने पहला टी 20 मैच गंवाने के बाद दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 148 रनों का औसत लक्ष्य दिया। हजरतउल्लाह जजई (26) और रहमतुल्लाह गुरबाज ( 15) की ठोस शुरूआत के बावजूद मेजबान टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में असफल साबित हुयी। श्रृखंला में बराबरी को आतुर कप्तान राशिद खान ने टीम में कई बदलाव किये लेकिन वेस्टइंडीज के धारदार आक्रमण के समक्ष करीब हजीबुल्ललाह जजई (26), जनत (26), गुलबदीन नायब (24) और नजीबुल्लाह जरदान (20 नाबाद) के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और निर्धारित ओवरों में टीम सात विकेट पर सात विकेट पर 147 रन बना सकी। वेस्टइंडीज की ओर से केसरिक विलियम्स से 23 रन पर तीन विकेट चटका कर सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जैसन होल्डर और कीमो पाल ने दो-दो विकेट चटकाये। श्रृखंला का तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जायेगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »