29 Mar 2024, 10:49:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया के कोच के लिए छह नामों में रवि शास्त्री भी शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 13 2019 4:50PM | Updated Date: Aug 13 2019 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के नेतृत्व वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) भारतीय टीम के नए कोच के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई मुख्यालय में छह उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेगी। भारतीय टीम के कोच पद के लिए जिन छह लोगों को चुना गया है उनमें माइक हेसन, टॉम मूडी, रॉबिन सिंह, लालचंद राजपूत, फिल सिमंस और मौजूदा कोच रवि शास्त्री के नाम शामिल हैं। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस पद के लिए छह लोगों के नाम चुने थे जिन्हें साक्षात्कार के दिन और समय की जानकारी दे दी गई है। 
 
बीसीसीआई के पास टीम के विभिन्न कोचों के पदों के लिए कुल 2000 आवेदन आए थे जिसके बाद उन्होंने मुख्य कोच के लिए छह लोगों के नाम चुने हैं। टीम के स्पोर्ट स्टाफ (बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच) का चुनाव मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद करेंगे। हालांकि भारतीय टीम के कोच के लिए फिलहाल मौजूदा कोच रवि शास्त्री का नाम सबसे आगे चल रहा है। शास्त्री टीम के कप्तान विराट कोहली की भी पसंद हैं ऐसे में उनका पलड़ा बाकी लोगों से भारी है। उल्लेखनीय है कि शास्त्री का टीम के साथ अनुबंध विश्वकप के बाद समाप्त हो गया था लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज दौरे तक के लिए 45 दिनों का विस्तार दिया गया था।
 
सीएसी में कपिल के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर अंशुमन गायकवाड और महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामी भी शामिल हैं। सीएसी टीम के नए कोच के लिए कप्तान विराट कोहली के विचारों को भी गंभीरता से ले सकती है जबकि वेस्टइंडीज में मौजूद शास्त्री का साक्षात्कार विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लिया जाएगा। शास्त्री के अलावा कोच पद के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर मूडी भी दौड़ में शामिल हैं। मूडी पिछले छह वर्षों से आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के कोच थे और उनके कोच रहते ही टीम ने 2016 में इस खिताब को जीता था और 2018 के आईपीएल की उपविजेता बनी थी।
 
कोच के दावेदारों में राजपूत इस समय जिम्बाब्वे टीम के कोच हैं। वह इससे पहले भारत, भारत ए और अफगानिस्तान टीम के भी कोच रह चुके हैं। राजपूत के नेतृत्व में ही भारत ने वर्ष 2007 में पहले ट्वंटी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। रॉबिन आईपीएल की विजेता टीम मुंबई इंडियंस के सहायक कोच हैं। इसके अलावा वह 2007 से 2009 तक भारतीय टीम के फील्डिंग कोच भी रह चुके हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »