28 Mar 2024, 17:56:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टेनिस : जोकोविच ने नंबर 1 रैकिंग पर नडाल से बढ़ाया फासला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2019 6:03PM | Updated Date: Apr 22 2019 6:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सर्बिया के नोवाक जोकोविच सोमवार को जारी एटीपी विश्व टेनिस रैकिंग में अपने नंबर एक स्थान पर और मजबूत हो गये और उनका मोंटे कार्ला मास्टर्स में रिकार्ड 12वें खिताब से चूके स्पेन के राफेल नडाल से रैकिंग अंकों का फासला बढ़कर 3000 पहुंच गया है। आखिरी तीनों ग्रैंड स्लेम जीतने वाले जोकोविच मोंटे कार्ला क्वार्टरफाइनल में दानिल मेदवेदेव के हाथों उलटफेर का शिकार बनकर बाहर हो गये थे, लेकिन इससे उनकी रैकिंग पर असर नहीं पड़ा है और वह अब नडाल से सीधे 3000 रैकिंग अंक आगे हो गये हैं।
 
नंबर एक जोकोविच के अब 11160 रैकिंगअंक हैं। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल अपने रिकार्ड 12वें खिताब से चूक गये जिसका खामियाजा उन्हें रेटिंग अंकों में कमी से भुगतना पड़ा है। सेमीफाइनल में फाबियो फोगनिनी से हारकर बाहर हुये नडाल के 8,085 रेटिंग अंक हैं और वह अपने दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। नडाल को हराकर बाद में मोंटे कार्ला में चैंपियन बने 31 साल के फोगनिनी अपने पहले मास्टर्स खिताब को जीतने के बाद करियर की सर्वश्रेष्ठ 12वीं  रैकिंग पर पहुंच गये हैं।
 
उन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को हराकर खिताब जीता है। फोगनिनी को सीधे छह स्थान का फायदा हुआ है जबकि उपविजेता लाजोविच 24 स्थान की छलांग के साथ 24वें नंबर पर पहुंच गये हैं। जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्चेरेव (5,770) तीसरे, स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर (5,590) चौथे और आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम(4,675) पांचवें नंबर पर हैं। केविन एंडरसन एक स्थान उठकर छठे जबकि केई निशिकोरी एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गये हैं। स्टेफानोस सितसिपास आठवें, जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें और जॉन इस्रर 10वीं रैकिंग पर हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »