28 Mar 2024, 18:56:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पायलट हैं ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्‍गज खिलाड़ी - उड़ा रहा है प्लेन, देखें वीडियो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 21 2019 4:07PM | Updated Date: Feb 21 2019 4:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में टि्वटर हैंडिल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी स्टार उस्मान ख्वाजा एक प्लेन को उड़ा रहे हैं। गौरतलब है कि ख्वाजा क्वालिफाइड पायलट हैं। यह सबसे ज्यादा यात्रियों को ले जाने वाला पैसेंजर प्लेन है। ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज पूरी दक्षता के साथ कॉकपिट में बैठे हैं। वह केवल प्लेन की लैंडिंग में ही परेशान होते हैं और रफ लैंडिंग करते हैं। 
 
फ्लाइंग एयरबस ए 380 उड़ाते हुए उस्मान जहाज उड़ाने के अपने प्रेम के बारे में कहते हैं, 'मैंने बचपन में बहुत यात्रा की है। मेरे पिता ने 5-6 साल दुबई में काम किया है। इसलिए मुझे उनसे मिलने के लिए वहां जाना पड़ता था। मैं वहां से वापस आकर क्रिकेट खेलता था। जब मैं 11-12 साल का हुआ तब मैंने जहाज उड़ाने के बारे में सोचा। मुझे यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स-स्कूल आफ एविएशन मिला, जिसने मुझे डिग्री और लायसंस दोनों की सुविधा दी। इससे मेरी मां को बहुत खुशी हुई।' 
 
उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है जहाज उड़ाने ने मेरी क्रिकेट सीखने की क्षमताओं में भी इजाफा किया। सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि मैं अनुशासित रहा और लगातार सीखता रहा। मुझे लगता है एक क्रिकेटर होने और बल्लेबाज होने और पायलट होने में बहुत-सी समानताएं हैं।'
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »