29 Mar 2024, 13:57:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

Rohit-Dhawan का आखिरी वनडे खेलना मुश्किल, ओपनिंग कर सकते हैं ये खिलाड़ी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2020 10:14AM | Updated Date: Jan 19 2020 10:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुबंई। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु वनडे यानी सीरिज का फाइनल वनडे, इस वनडे में बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है दरअसल रोहित शर्मा और शिखर धवन की चोट अभी तक ठीक नहीं हो पाई है और उनका आखिरी मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 से अभी सीरिज बराबर है जो टीम बेंगलुरु में जीतेगा वही टीम सीरिज अपने नाम कर लेगा।

राजकोर्ट में दूसरे वनडे के दौरान शिखर धवन को पेट कमिंस की गेंद पसलियों पर जाकर लग गई थी। वहीं रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलियन पारी के दौरान, फील्डिंग के दौरान बाएं कंधे में चोट लगा बैठे थे, दोनों मैदान से बाहर चले गए थे। BCCI ने शनिवार को शिखर और रोहित दोनों की हेल्थ अपडेट जारी की, इसमें बताया गया कि दोनों के खेलने पर फैसला मैच के पहले ही होगा। BCCI ने बताया शिखर धवन और रोहित शर्मा दोनों ठीक हो रहे हैं। उनकी रिकवरी पर करीबी नजर रखी जा रही है और आखरी वनडे में उनके खेलने के बारे में फैसला आज मैच से पहले ही लिया जाएगा। 

राजकोट वनडे के दौरान भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा के बाएं कंधे में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। रोहित 43वें ओवर में दीप प्वाइंट पर एक बाउंड्री बचाने के लिए कूद पड़े और अपना बायां कंधा चोटिल करा बैठे, वही स्लीपर कवर में भागने के दौरान रोहित लड़खड़ाते हुए जमीन पर गीड़ पड़े और उन्हें दर्द से तड़पते हुए भी देखा गया। वे गेंद को उठा तक नहीं पा रहे थे उतना चोटिल जो गए थे, वो फिर मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह केदार जाधव मैदान पर फील्डिंग करने आए। 

उनके बारे में मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली ने बताया कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, रोहित से बात हुई है, और उसने कहा है कि चोट गंभीर नहीं है, किसी तरह का टीयर या फैक्टर नहीं है। आज होने वाले मैच में उनके खेलने की उम्मीद विराट कोहली ने जताई, लेकिन BCCI ने कल ये साफ कर दिया कि अभी सब कुछ संचय की स्थिति में है, कुछ साफ नहीं है। और इससे पहले शिखर धवन को पेट कमिंस की गेंद पर पसलियों पर चोट लग गई थी। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »