29 Mar 2024, 19:35:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इंडिया-वेस्टइंडीज के मुकाबले में बन सकते हैं 6 महारिकॉर्ड, इंडिया की नजरें इन बड़े रिकॉर्ड्स पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 27 2019 9:53AM | Updated Date: Jun 27 2019 9:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को मैनचेस्टर के मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम से भिड़ेगी। भारत के पांच मैचों के बाद 9 पॉइंट हैं और टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं वेस्टइंडीज की टीम के 6 मैचों में 4 हार के साथ 3 पॉइंट हैं और सेमीफाइनल की रेस से लगभर बाहर हो चुकी है। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच अब तक वर्ल्ड कप में कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 5 मैच और वेस्टइंडीज ने 3 मैच जीते हैं। कैरेबियाई टीम विश्वकप में भारत के खिलाफ अपना आखिरी मैच 1992 वर्ल्ड कप में जीती थी। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
 
1.विराट की नजरें वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट कोहली के पास सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें 37 रनों की दरकार है। कोहली अब तक 416 पारियों (131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 इंटरनेशनल) में 19963 रन बनाए हैं। फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के नाम है। जिन्होंने 463 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था।
 
2. कुलदीप के 150 विकेट
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 150 विकेट पूरे कर लेंगे।
 
3. जडेजा के 400 इंटरनेशनल विकेट - रविंद्र जडेजा अब तक 397 इंटरनेशनल विकेट ले चुके हैं। अगर उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलता है और वह 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन जाएंगे।
 
4. धोनी के पास गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ने का मौका- भारतीय विकेटकीपर एमएस धोनी अगर इस मैच में एक स्टम्पिंग कर लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट और मोइन खान को पीछे छोड़ देंगे। धोनी इन दोनों के साथ फिलहाल 7 स्टम्पिंग के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। 13 स्टम्पिंग के साथ कुमार संगाकारा पहले नंबर पर हैं।
 
5. वर्ल्ड कप में 50 छ्क्के- यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं तो वह वर्ल्ड कप में 50 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
 
6. गेल के पास लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका- क्रिस गेल अगर इस मैच में 88 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह ब्रायन लारा को पछाड़ेंगे,जिनके नाम वर्ल्ड कप में 1225 रन दर्ज हैं। वहीं गेल अब तक 1138 रन बना चुके हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »