20 Apr 2024, 08:24:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

करवाचौथ पर सूर्य का तुला राशि में प्रवेश - राशियों पर पड़ेगा ये असर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2019 11:28AM | Updated Date: Oct 17 2019 11:44AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मेष 
आपके लिए सप्तमभाव में सूर्य का राशि परिवर्तन व्यापार और दांपत्य जीवन के लिए कुछ कठिन परीक्षा लेने वाला है अतः अपनी जिद और आवेश पर नियंत्रण रखते हुए परिवार का माहौल सौहार्दपूर्ण रखें।
 
वृषभ
शत्रुभाव में सूर्य का नीचराशिगत होने आपको कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता तो दिलाएगा किन्तु स्वास्थ्य पर कुछ प्रतिकूल प्रभाव भी डाल सकता है माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, गुप्त शत्रुओं से बचें।
 
मिथुन
पंचमभाव में सूर्य के प्रभाव शिक्षा प्रतियोगिता में बैठने वाले विद्यार्थियों को और कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। संतान संबंधी चिंता से थोड़ी परेशानी बढ़ेगी लेकिन ऐसा ज्यादा दिन नहीं रहेगा, परेशान ना हों।
 
कर्क 
मानसिक अशांति के बावजूद कार्य व्यापार में उन्नति पद और गरिमा की वृद्धि होगी। नई सर्विस हेतु आवेदन करें तो सफलता की संभावना सर्वाधिक रहेगी। यात्रा करते समय अपना सामान चोरी होने से बचाएं।
 
सिंह
आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी, जिस तरह की कामयाबी चाहेंगे हासिल कर सकते हैं, किंतु परिवार के बड़े बुजुर्गों से मतभेद ना पैदा होने दें विशेष करके भाइयों से आपसी मेलजोल बनाकर रखें।
 
कन्या
कन्या राशि वालों को नेत्र विकार से बचना चाहिए। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर पायें उसे सार्वजनिक न करें, शारीरिक पीड़ा से परेशानी होगी।
 
तुला
शरीर में कैल्शियम की कमी ना होने दें, व्यर्थ भागदौड़ से चिंता तो रहेगी किंतु व्यापार के क्षेत्र में लाभ अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग की आशा है रिश्ते संभल कर रखें है, विवाह संबंधी वार्ता सार्थक रहेगी।
 
वृश्चिक
सूर्य का व्यय भाव ने नीचराशिगत होना आर्थिक तंगी का सामना कराएगा। व्यर्थ भागदौड़ और दुर्घटना से बचें, कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही निपटा लें तो बेहतर रहेगा। भावनाओं में बहाकर निर्णय न लें नुकसान हो सकता है।
 
धनु
ये राशि परिवर्तन आपके कार्य-व्यापार लिए अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। रुका हुआ धन आएगा आय के एक से अधिक साधन तो बनेंगे लेकिन भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
 
मकर
आपको शासन सत्ता का सुख तो मिलेगा किंतु कुछ न कुछ ऐसा माहौल बन सकता है जिसके कारण उच्चाधिकारियों से अनबन हो सकती है। इसलिए धैर्य एवं संयम से अपने कार्य निकालते रहें।
 
कुंभ 
सूर्यदेव का आपकी राशि के भाग्यभाव में जाना आपके लिए धर्म-कर्म में अधिक व्यय कराएगा। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा यदि विदेश यात्रा करना चाहे तो माह अनुकूल रहेगा। अपनी ऊर्जा शक्ति का भरपूर उपयोग करें।
 
मीन 
राशि से अष्टमभावगत सूर्य के प्रभावस्वरूप आपका यश तो बढ़ेगा किन्तु षड्यंत्रकारी अपनी चाल चलते रहेंगे इसलिए सावधान रहने की जरूरत है। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। अग्नि, विष और दवाओं के रिएक्शन से बचें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »