28 Mar 2024, 22:50:49 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

चार सोमवारों से सजा होगा इस बरस का सावन जाने अहम बाते.......

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 22 2019 2:06AM | Updated Date: Jul 22 2019 2:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस वर्ष सावन माह का आरम्भ 17 जुलाई से चुका होगा। श्रावण मास 29 दिनों का रहकर 15 अगस्त 2019 श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। आम तौर पर श्रावण मास में चार सोमवार का सन्योग बनता रहा है।  वर्ष 2017 के श्रावण मास में पांच सोमवारों का संयोग बना था। इस वर्ष सावन मास में 22 जुलाई, 29 जुलाई, 5 अगस्त, एवम 12 अगस्त को सोमवार रहेंगे। इनमें से दो सोमवार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष को तो दो सोमवार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष में पड़ेंगे। इस वर्ष सावन सोमवार कुछ विशेष संयोग में पढ़ रहे हैं, जैसे श्रावण मास का दूसरा एवं अंतिम सोमवार प्रदोष में पड़ेगा जिस कारण इन सोमवार का महत्व कई गुना अधिक हो जाएगा। श्रावण मास का तीसरा सोमवार 5 अगस्त को नाग पंचमी के शुभ संयोग में पढ़ने जा रहा है।

 
सावन मास में सोमवार शिव भक्तों के लिए विशेष माने गए हैं, तो वही 16 सोमवार के व्रतों का शुभारंभ भी यहीं से होता है। इसी प्रकार श्रावण मास के मंगलवार को मंगला गौरी पूजन एवं व्रत किए जाने का विधान है। श्रावण में 23 जुलाई, 30 जुलाई एवम् 6 व 13 अगस्त को मंगला गौरी व्रत किए जा सकेंगे। श्रावण मास में सोमवार की तरह ही मंगलवार को किए जाने वाले मंगला गौरी व्रत का विशेष महत्व माना गया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »