18 Apr 2024, 18:16:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

SEX के बाद मर्दो को इसलिए आती है उदासी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 5 2019 12:28PM | Updated Date: Jun 5 2019 12:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बहुत बार अपने देखा होगा की यौन समबन्ध के बाद बहुत से मर्द पार्टनर से बिना बात करे सो जाते हैं या फिर गुस्से के कारण दूर चल जाते हैं जबकि कई मर्द सम्भोग के बाद भी अपनी पार्टनर के साथ चिपककर प्यार करते हैं। अगर मर्द सम्बन्ध के बाद उदासी, गुस्से, चिंता को शिकार हो जाए तो इसको पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) बिमारी का शिकार होना कहते हैं इस बीमारी में सम्भोग के बाद चिड़चिड़ापन, उदासी, गुस्से की भावना पैदा होती हैं।
 
  इस पोस्टकॉइटल डिस्फोरिया (पीसीडी) बीमारी पर ऑस्‍ट्रेलिया के क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालोजी ने 1208 मर्दो पर शोध किया जिसमे से 40 प्रतिशत मर्दो ने PCD होने की बात मानी जबकि 20 % ने हफ्तों के बाद इसको महसूस किया। इस पोस्ट कोएटल डिस्फोरिया बीमारी में यौन सम्बन्ध के दौरान निकलने वाले फील-गुड हॉर्मोन का स्तर चरमसुख पर पहुंचते ही गिर जाता हैं जिसके कारण मर्दो में उदासी, तनाव, गुस्सा देखने को मिलता हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »