24 Apr 2024, 15:20:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

सामग्री:
 
तेल- 4 टीस्पून,
राई- 1 चम्मच,
उड़द की दाल- 1 टीस्पून,
जीरा- ½ टीस्पून,
करी पत्ते- 5-6,
सूखी लाल मिर्च- 1,
काजू- 8 ,
प्याज- 1,
हरी मिर्च- 2 ,
अदरक- 1 इंच ,
टमाटर- 1,
गाजर- 2 टेबलस्पून,
आलू- ¼ ,
मटर- 2 टेबलस्पून ,
बीन्स- 5 कटी हुई,
हल्दी- ¼ टीस्पून ,
नमक- ¾ टीस्पून ,
दलिया- 1 कप,
पानी- 3 कप
 
विधि:
 
दलिया उपमा बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में ऑयल डालकर गर्म करें। अब इसमें राई उड़द की दाल, करी पत्ते, सूखी लाल मिर्च व काजू डालकर मिलाएं।
 
अब इसमें प्याज, हरी मिर्च व अदरक डाल कर फ्राई करें। अब इसमें टमाटर, गाजर, आलू, मटर, हल्दी व नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें व 2 मिनट तक पकाएं।
 
अब इसमें दलिया डालकर अच्छे से मिलाएं व 5 मिनट तक ढककर पकाएं। अब एक दूसरे पैन में तीन कप पानी डालें उबले हुए पानी में दलिए को डालकर अच्छे से मिक्स करें, व 2 मिनट तक पकाएं। इसे तब तक पकाते रहें जब तक पानी पूरी तरह से सूख जाए। लीजिये आपका दलिया उपमा बनकर तैयार। इसे गर्मागर्म सर्व करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »