19 Apr 2024, 12:43:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Recipes

Navratri Special : 'साबूदाना डोसा'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 4 2019 4:06PM | Updated Date: Apr 4 2019 4:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सामग्री : 
 
 1/2 कप साबूदाना
 1/4 कप उरद दाल
 3/4 कप चावल
1/2 टीस्पून मेथीदाना
1/4 कप पोहा
स्वादानुसार सेंधा नमक
आवश्यकतानुसार घी
डोसा बनाने वाला तवा
नारियल की चटनी 
 
विधि : 
 
एक बड़े बर्तन में साबूदाना, पोहा , उरद दाल और मेथी दाने में जरूरत के हिसाब से पानी डालकर 4-5 घंटे के लिए रख दें। - इसके साथ ही एक दूसरे बर्तन में चावल में पानी डालकर 4 घंटे के लिए रख दें। तय समय बाद दोनों का पानी छानकर अलग-अलग छन्नी में रख दें। ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए।
 
मिक्सर जार में पोहा, साबूदाना वाला मिश्रण डालें और एक कप पानी डालकर बारीक पीस लें। मिश्रण या पेस्ट को एक बाउल में निकालकर रख लें। फिर उसी जार में चावल और एक कप पानी डालकर बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। चावल के मिश्रण को साबूदाने वाले मिश्रण में डालें व नमक मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।
 
इस पेस्ट को ढककर कम से कम 7-8 घंटे के लिए रख दें। फ्रिज में न रखें। इतने समय में यह अच्छी तरह फर्मेंट हो जाएगा और डोसा बनाने के लिए बढ़िया हो जाएगा। मीडियम आंच पर तवा गर्म करें। जब यह गर्म हो जाए तो इस पर पानी की कुछ छींटे डालें। इस पानी को कपड़े से पोछ लें।  आंच धीमी करके इस पर एक छोटी बैटरमिश्रण लेकर फैलाएं।
 
फिर आंच तेज कर दें और डोसे पर एक चम्मच घी डालकर फैला लें। जब डोसा करारा होने लगे तो किनारे से छुड़ाते हुए फोल्ड कर लें। तैयार डोसे को एक प्लेट पर निकालकर रख लें। इसी विधि से बाकी बैटर से डोसा बना लें।  तैयार डोसे को नारियल की चटनी के साथ सर्व करें और खाएं।  आप चाहें तो बिना प्याज वाला सांभर भी बना सकती हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »