20 Apr 2024, 03:54:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

कान्हा के अनुभूति कैम्प में भाग लेंगे 760 स्कूली बच्चे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 12 2018 7:30PM | Updated Date: Dec 12 2018 7:30PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। मध्यप्रदेश में वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों में प्रकृति, वन एवं वन्य प्राणियों के संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने इस वर्ष भी 15 दिसम्बर से अनुभूति कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सात सौ सांठ स्कूली बच्चे भाग लेंगे। कान्हा टाइगर रिजर्व में 15 दिसम्बर से 20 दिसम्बर और 5 जनवरी से 11 जनवरी तक होने वाले अनुभूति केम्प में 35 विद्यालयों के 760 विद्यार्थी और 44 अध्यापक भाग लेंगे।

चयनित छात्र-छात्राओं को केम्प के दौरान पार्क भ्रमण और प्रकृति पथ भ्रमण के माध्यम से वन, वन्य प्राणियों, पक्षियों और पेड़-पौधों की प्रकृति, नाम, व्यवहार और उपयोगिता की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें नेचर गेम्स के माध्यम से पारिस्थितिकीय तंत्र का परिचय, खाद्य श्रृंखला, वनों की मिट्टी, जड़ तंत्र, वृक्ष के घटक और वन्य प्राणियों का मानव जीवन में महत्व के बारे में लास्ट वाइल्डरनेस फाउण्डेशन के प्रतिनिधियों की मदद से जानकारी दी जाएगी। अनुभूति कार्यक्रम कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की, सरही और खटिया पर्यटन गेट से आयोजित किए जाएंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »