29 Mar 2024, 10:54:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

हरियाणा में 59 स्थानों पर 91 मतगणना केंद्र

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 23 2019 9:38PM | Updated Date: Oct 23 2019 9:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। नब्बे सदस्यीय हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना के लिए प्रदेश में कुल 59 स्थानों पर 91 काउंटिंग सेंटर बनाये गये हैं। मतदान 21 अक्तूबर को हुआ था और मतगणना कल यानी वीरवार, 24 अक्तूबर को होगी। प्रदेश चुनाव आयोग सूत्रों ने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा  क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण दो काउंटिग  सेंटर बनाए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से आरंभ होगी। काउंटिग सेंटर  थ्री-टायर सिक्योरिटी सिस्टम से लैस होगा। मतगणना केंद्र के भवन के बाहरी  तरफ सड़क पर हरियाणा पुलिस, मतगणना केंद्र के परिसर के मुख्य द्वार पर स्टेट  आर्म्ड फोर्स और मतगणना केंद्र के प्रवेश द्वार के बाहर केंद्रीय अर्धसैनिक  बल के जवान तैनात रहेंगे।

ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को  सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए स्ट्राँग रूम के बाहर भी केंद्रीय सशस्त्र  पुलिस बल तैनात हैं और कमरों के अंदर सीसीटीवी कैमरों से लगातार पैनी नजर  रखी जा रही है। स्ट्राँग रूम से काउंटिग सेंटर तक ईवीएम  और वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए डैडिकेटिड कॉरिडोर बनाया गया है और कड़ी  सुरक्षा के बीच मशीनों को काउंटिंग सेंटर में लाया जाएगा। इससे पूर्व केंद्रीय निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त डॉ. संदीप  सक्सेना ने हरियाणा के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों  एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतगणना कार्य  सुचारू एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए सभी आवश्यक औपचारिकतांए  पूरी कर लें ताकि मतगणना के दौरान उनके समक्ष किसी भी प्रकार  की दिक्कत पेश न आएं।

सक्सेना वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से  मतगणना की तैयारियों को लेकर रिर्टनिंग अधिकारी व सहायक रिर्टनिंग  अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उनके साथ निदेशक डॉ. कुशाल  पाठक व वी एन शुक्ला भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आयोग मतगणना कार्य  की बारिकी से मॉनिटरिंग कर रहा है। इसलिए अधिकारी एवं कर्मचारी सभी  औपचारिकतांए एवं आवश्यक कार्यवाही ऑनलाईन के साथ-साथ मैन्यूअली भी पूरी  करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर बेहतर इंटरनेट सुविधा  होनी चाहिए ताकि ईटीबीपीएस बैलेट पेपर की गणना में किसी प्रकार की समस्या  का सामना न करना पड़े।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »