25 Apr 2024, 14:51:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

गुजरात में ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें रद्द

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 26 2019 8:04PM | Updated Date: Mar 26 2019 8:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। गुजरात के राजकोट मंडल के राजकोट-हापा खंड तथा अहमदाबाद मंडल के चाँदलोडिया-सानंद खंड पर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेन रद्द और 14 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द रहेंगी तथा 20 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। अहमदाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल के राजकोट-हापा खंड तथा अहमदाबाद मंडल के चाँदलोडिया-सानंद खंड पर विद्युतीकरण कार्य से ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें रद्द, 14 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द तथा 20 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
 
पूर्ण रूप से रद्द ट्रेन 25, 27 एवं 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22923 बांद्रा-जामनगर हमसफर एक्सप्रेस, 26, 28 एवं 31 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस, 28 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22993 बांद्रा-महुवा एक्सप्रेस, 29 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22990 महुवा-बांद्रा एक्सप्रेस, 29 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22935 बांद्रा-पालिताना एक्सप्रेस, 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22936 पालिताना-बांद्रा एक्सप्रेस, 28 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22951 बांद्रा-गांधीधाम एक्सप्रेस, 28 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22952 गांधीधाम-बांद्रा एक्सप्रेस, ट्रेन सं. 19119 अहमदाबाद-सोमनाथ इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मार्च तक ट्रेन सं. 19120 सोमनाथ-अहमदाबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मार्च तक,ट्रेन सं. 59547 अहमदाबाद-राजकोट लोकल 30 मार्च तक,
 
26 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस, 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस, 31 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 19576 नाथद्वारा-ओखा एक्सप्रेस, 26 एवं 29 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22906 हापा-ओखा लिंक एक्सप्रेस, 27, 28 एवं 31 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं. 22905 ओखा-हापा लिंक एक्सप्रेस,28 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं.11088 पुणे-वेरावल एक्सप्रेस, 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं 11087 वेरावल-पुणे एक्सप्रेस, 26 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस, 28 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस, 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं 19204 भावनगर-गांधीनगर एक्सप्रेस, 30 मार्च को छूटने वाली ट्रेन सं 19203 गांधीनगर-भावनगर एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
 
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें, ट्रेन सं. 19217 बांद्रा-जामनगर सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस  30 मार्च तक अहमदाबाद-जामनगर के बीच, ट्रेन सं. 19218 जामनगर-बांद्रा सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस 31 मार्च तक जामनगर-अहमदाबाद के बीच,  ट्रेन सं. 12267 मुंबई सेन्ट्रल-राजकोट दुरंतो एक्सप्रेस 30 मार्च तक, अहमदाबाद-राजकोट के बीच, ट्रेन सं. 12268 राजकोट-मुंबई सेन्ट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 31 मार्च तक राजकोट-अहमदाबाद के बीच ,ट्रेन सं. 59207 भावनगर-ओखा लोकल 30 मार्च तक राजकोट-ओखा के बीच , ट्रेन सं. 59208 ओखा-भावनगर लोकल 31 मार्च तक ओखा-राजकोट के बीच , ट्रेन सं. 59503 वीरमगाम-ओखा लोकल 31.03.19 तक राजकोट-ओखा के बीच  , ट्रेन सं. 59504 ओखा-वीरमगाम लोकल 01 अप्रैल तक ओखा-राजकोट के बीच, ट्रेन सं. 59552 ओखा-राजकोट लोकल 31 मार्च तक हापा-राजकोट के बीच, ट्रेन सं. 59551 राजकोट-ओखा लोकल 31 मार्च तक राजकोट-हापा के बीच , ट्रेन सं. 22959/61 सूरत-जामनगर/हापा इंटरसिटी एक्सप्रेस 30 मार्च तक राजकोट-जामनगर/हापा के बीच, ट्रेन सं. 22960/62 जामनगर/हापा-सूरत इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 मार्च तक जामनगर/हापा-राजकोट के बीच,
 
ट्रेन सं. 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 26 मार्च को जामनगर-अहमदाबाद के बीच , ट्रेन सं. 12475 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस 27 मार्च को हापा-अहमदाबाद के बीच आशिक रूप से रद्द रहेंगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें,ट्रेन सं. 19015 मुंबई सेन्ट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 30 मार्च तक वाया राजकोट, भक्तिनगर, जेतलसर, वांसजालिया के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19016 पोरबंदर- मुंबई सेन्ट्रल सौराष्ट्र एक्सप्रेस 30 मार्च तक वाया वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19251 सोमनाथ-ओखा एक्सप्रेस 30 मार्च तक वाया जेतलसर, वांसजालिया, कानालुस के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19252 ओखा-सोमनाथ एक्सप्रेस 30 मार्च तक वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 12906 हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस 26 मार्च तथा 29 मार्च को वाया राजकोट, भक्तिनगर, जेतलसर, वांसजालिया के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19263 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस  26 मार्च तथा 30 मार्च को वाया वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
 
ट्रेन सं. 12905 पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस 27 , 28  तथा 31मार्च को वाया वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 मार्च को वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। 19264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस 28 मार्च को वाया राजकोट, भक्तिनगर, जेतलसर, वांसजालिया के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 16337 ओखा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 30 मार्च को वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस 26 मार्च की वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 26 मार्च की वाया वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
 
ट्रेन सं. 18402 ओखा-पूरी एक्सप्रेस 27 मार्च की वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस 27 मार्च की वाया राजकोट, जेतलसर, वांसजालिया के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।  ट्रेन सं. 16338 एर्नाकुलम-ओखा एक्सप्रेस 29 मार्च को वाया राजकोट, जेतलसर, वांसजालिया, कानालुस के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19262 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस 28 मार्च की वाया वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।  ट्रेन सं. 19568 ओखा-तूतीकोरिन विवेक एक्सप्रेस 28 मार्च की वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।  ट्रेन सं. 15045 गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस 28 मार्च की वाया राजकोट, जेतलसर, वांसजालिया, कानालुस के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 19565 ओखा-देहरादून उत्तरांचल एक्सप्रेस 29 मार्च की वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ट्रेन सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस 29 मार्च की वाया कानालुस, वांसजालिया, जेतलसर, भक्तिनगर, राजकोट के परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »