26 Apr 2024, 02:51:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

उदयपुर में समर कप फीडे रेंटिग शतरंज प्रतियोगिता आठ मई से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2018 7:24PM | Updated Date: May 6 2018 7:24PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में चेस इन लेकसिटी समर कप फीडे रेंटिग शतरंज प्रतियोगिता बिलो 1700 रेंिटग आगामी आठ मई से आयोजित की जाएगी। चेस इन लेकसिटी के उपाध्यक्ष डा.ओम साहू ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में होने वाली यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता भंडारी दर्शक मण्डप में होगी। प्रतियोगिता का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार  31 हजार , 20 हजार तथा 10 हजार रुपए सहित प्रथम 20 स्थानों पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विभिन्न आयु वर्गो जिनमें अण्डर 5, 7, 9, 11, 13 और 15 आयु वर्ग एवं रेंटिग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं के लिए पुरस्कारों में फीडे रेंिटग 1500 से कम विजेता को बीस हजार रूपये, फीडे रेंटिग 1300 से कम विजेता को  पन्द्रह हजार रूपये, फीडे रेंटिग1100 से कम एवं अनरेटेड़ विजेता को दस हजार रूपए का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी जिनकी कुल संख्या 109 प्रदान की जाएगी। अब तक प्रतियोगिता के लिए 385 खिलाड़यिों का पंजीयन हो चुका है जिसमें एरिना फीड़े मास्टर तोश्नीवाल दिवीत एवं महिला कंडिडेट मास्टर पटेल रिधी आर तथा  200 से अधिक अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी शामिल है। प्रतियोगिता में देश के करीब 25 राज्यों, प्रशासनिक सेवाओं के अलावा नेपाल से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »