19 Apr 2024, 15:09:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

द.कोरिया को 2024 विंटर यूथ ओलंपिक की मेजबानी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2020 2:44PM | Updated Date: Jan 11 2020 2:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लुसाने। दक्षिण कोरिया के गांगवॉन प्रांत को वर्ष 2024 विंटर यूथ ओलंपिक खेलों की मेजबानी सौंपी गयी है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने लुसाने में हुई बैठक के बाद दक्षिण कोरिया को मेजबानी सौंपने का फैसला किया है। इससे पहले वर्ष 2018 में विंटर ओलंपिक खेल प्योंगचांग में आयोजित किये गये थे जबकि गांगनियूंग शहर में भी इन खेलों के लिये सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 

आईओसी के अनुसार प्योंगचांग शहर की सभी सुविधाओं को माउंटेन गेम्स आयोजित करने के लिये उपयोग किया जाएगा जबकि आईस स्पोर्ट्स गांगनियूंग में खेले जाएंगे। दक्षिण कोरिया के खेल एवं पर्यटन मंत्री पार्क यांग वू ने कहा,‘‘ हम हाल ही में हुये प्योंगचांग में खेले गये विंटर ओलंपिक खेलों की ही तरह इन खेलों का भी आयोजन करेंगे और हमारा प्रयास खेलों के स्तर को बढ़ाना है।’’ आईओसी के भावी मेजÞबान आयोग के प्रमुख ओक्टावियन मोरारियू ने बताया कि बार्सिलोना, सॉल्ट लेक सिटी और सपारो शहरों ने 2030, 2034 और 2038 के विंटर ओलंपिक खेलों की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »