29 Mar 2024, 15:10:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आस्ट्रेलिया के एनबीए खिलाड़ी आग पीडि़तों को देंगे 7,50000 डॉलर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 8 2020 6:58PM | Updated Date: Jan 8 2020 6:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

न्यूयार्क। आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग और उससे हुई व्यापक तबाही को देखते हुये अमेरिका के एनबीए में खेल रहे नौ आस्ट्रेलियाई खिलाड़यिों ने अपने देश की मदद के लिये आगे आते हुये राहत कार्यों में सात लाख 50 हजार डॉलर (5 करोड़ 37 लाख रूपये) दान देने का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के नौ एनबीए खिलाड़यिों ने नेशनल बास्केटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन फाउंडेशन और नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के साथ भागीदारी में बचाव एवं राहत कार्यों के लिये सात लाख 50 हजार डॉलर जुटाये हैं ताकि इस आग से प्रभावित अपने देशवासियों की मदद की जा सके। इन खिलाड़यिों में फिनिक्स संस के आरोन बाएंस, फिलेडेल्फिया(76 ईयर्स) के जोना बोल्डन और बेन सिमंस, डलाक्स मेवरिक्स के रेयान ब्रोकऑफ, क्लीवलैंड कैवेलियर्स के मैथ्यू डेलावेदोवा और दांते एग्जम, उटाह जैजÞ के जो इंगल्स, डेटराएट्स पिस्टंस के थॉन मेकर और सैन एंटोनियो स्पर्स के पैटी मिल्स शामिल हैं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अपनी बैगी ग्रीन कैप की नीलामी करने का फैसला किया था और दो दिन शेष रहते इसकी कीमत पांच लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रूपये) पार कर चुकी है। वार्न इस नीलामी से मिलने वाली कुल राशि को आग पीड़तिों को दान करेंगे। वार्न की कैप की यह राशि जनवरी 2003 में सर डॉन ब्रैडमैन की कैप को मिली 4,25000 आस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि को पीछे छोड़ चुकी है। आग की वजह से करीब 23 हजार वर्गमील के इलाके में मौजूद पेड़ जल चुके हैं। इसकी वजह से 23 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है और 50 करोड़ से ज्यादा जानवर भी मारे गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वार्न के अलावा कई और खिलाड़ी भी आग पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ चुके हैं। क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल और डी आर्सी शार्ट जैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स बिग बैश लीग में अपनी ओर से मारे जाने वाले हर छक्के पर 250 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (18 हजार रुपए) दान देने की घोषणा कर चुके हैं। टेनिस स्टार रूस की मारिया शारापोवा और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने भी आग पीड़ितों के लिए बने कोष में अपनी ओर से 25-25 हजार डॉलर देने का फैसला किया है।

 

 

 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »