28 Mar 2024, 19:34:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

साक्षी और विनेश ने जीते स्वर्ण, रेलवे महिला वर्ग में भी चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 1 2019 1:42AM | Updated Date: Dec 1 2019 1:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जालंधर। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और राष्ट्रमंडल तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट ने 64वीं सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप और 22वीं महिला सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में शनिवार को स्वर्ण पदक जीत लिए। रेलवे ने महिला चैंपियनशिप पर भी कब्ज़ा किया। गुरूनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित स्थानीय पंजाब सशस्त्र पुलिस (पीएपी) के एम एस भुल्लर स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में रेलवे ने फ्रीस्टाइल और महिला ट्रॉफी अपने नाम की।

कुश्ती संस्था के सचिव पी आर सोंधी ने बताया कि टीम चैम्पियन के खिताब के लिए रेलवे और सेना के बीच कांटे की टक्कर रही।  चैम्पियनशिप के पहले दिन फ्रीस्टाइल मुकाबलो में रेलवे के पहलवान तीन स्वर्ण पदक प्राप्त कर 149 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि सेना के पहलवान दूसरे तथा हरियाणा तीसरे स्थान पर रहा। एसएससीबी को 148 अंक और हरियाणा को 141 अंक प्राप्त हुए।

महिला पहलवानों की कुश्तियों में भी रेलवे की पहलवानों ने अपने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर रेलवे का नाम रोशन किया। इन पहलवानों में विनेश, साक्षी, पूजा ढांडा, गुरशरनप्रीत कौर तथा नवतोत कौर जैसी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़यिों ने अपने अपने भार वर्ग में पदक जीते। इस अवसर पर महल  भुल्लर पूर्व पुलिस महानिदेशक पंजाब, डॉ राज कुमार वेरका विधायक और रांिजदर वेरी विधायक ने  विजेता खिलाड़यिों को ईनाम बांटे।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »