20 Apr 2024, 00:01:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मिलेनियम सिटी मैराथन में चमक बिखेरना चाहते हैं जीतेंद्र और सेतान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 30 2019 12:21AM | Updated Date: Nov 30 2019 12:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुरुग्राम। दिल्ली के नांगलोई के 23 साल के शारीरिक शिक्षा छात्र जीतेंद्र यादव रविवार को यहां सिकंदरपुर और गोल्फ कोर्स अंडरपास रूट पर आयोजित होने वाली पांचवीं अपोलो टायर्स मिलेनियम सिटी मैराथन में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे जबकि महिला वर्ग में लद्दाख की धाविका सेतान डोल्कर बाकी सभी महिलाओं के लिए चुनौती साबित हो सकती हैं। इस मैराथन में करीब 2500 धावक हिस्सा लेंगे। यह संख्या बीते संस्करण से 26 फीसदी अधिक है। ये धावक मैराथन, हाफ मैराथन और 10के स्पीड चैलेंज में हिस्सा लेंगे जबकि हजारों लोग पांच किलोमीटर की जॉय ऑफ रग में शिरकत करेंगे। सभी रेस को साइबर हब से फ्लैग ऑफ किया जाएगा। मैराथन और हाफ मैराथन कटेगरी में धावक सेक्टर 54 तक जाएंगे और फिर सेक्टर 42-43 के रास्ते होते हुए यू-टर्न लेंगे।

गुरुग्राम में इस इवेंट का आयोजन कर रही टाबोनो स्पोर्ट्स एंव इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और रेस निदेशक अभिषेक मिश्रा ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि यह रूट एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथंस एंड डिस्टेंस रेसेज द्वारा प्रमाणित है और साथ ही खास बात यह है कि यह इवेंट भारतीय एथलेटिक्स महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त चुनिंदा इवेंट्स में से एक है। हम तेजी से विकास कर रहे हैं और समय के साथ परिवर्तन भी कर रहे हैं।’’ मिश्रा ने कहा कि इस मैराथन की सफलता का एक प्रतीक यह भी है कि इसमें महिला धावकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले मैराथन और हाफ मैराथन कटेगरी में सिर्फ पांच-पांच रनर्स दौड़ी थीं। बीते साल यह संख्या 11 और 20 पहुंच गई थी। इस बार 25 महिलाएं मैराथन और करीब 120 महिलाएं हाफ मैराथन कटेगरी में दौड़ रही हैं।

जीतेंद्र यादव ने पहली बार इस इवेंट में 2016 में हिस्सा लिया था और 2.44.04 घंटे समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे। इसके बाद जीतेंद्र ने इसके बाद के दो एडिशंस में जीत हासिल की थी। जीतेंद्र ने कहा, ‘‘ऊंचाई पर दौड़ते हुए शरीर पर अधिक दबाव पड़ता है और इसी कारण मैं वहां सावधान रहूंगा।’’ रनिंग इवेंट्स में हिस्सा लेकर जीती गयी पुरस्कार राशि से अपनी पढ़ाई जारी रखने वाले जीतेंद्र ने कहा है कि भारत के टॉप मैराथन धावक टी. गोपी और महिला वर्ग में राष्ट्रीय रिकार्डधारी ओपी जैयशा उनके लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। डोल्कर ने इस इवेंट में 2016 में पहली बार हिस्सा लिया था और दूसरे स्थान पर रही थीं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »